रोमन रेंस ने WWE यूनिवर्स को समरस्लैम में वापसी करते हुए सभी को झटका दिया था। रोमन रेंस ने उस वापसी के बाद साफ किया था कि वो WWE में एक हील बनकर सामने आए हैं। WWE में रोमन रेंस अब हील है और उनका ट्रायबल चीफ के नाम से बुलाया जाता है। WWE में रोमन रेंस के इस हील किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैं
WWE हॉल ऑफ फेमर आर्न एंडरसन जो पहले कंपनी में बैकस्टेज काम करते थे लेकिन अभी वो AEW का हिस्सा है। उन्होंने ARN पोडकास्ट में रोमन रेंस के बारे में बात की। आर्न ने बताया कि WWE को शील्ड के टूट जाने पर रोमन रेंस को हील रखना चाहिए था लेकिन उन्होंने WWE में उन्हें फेस बनाया गया जो कंपनी की सबसे बड़ी गलती थी।
WWE ने की रोमन रेंस के साथ बड़ी गलती
आर्न एंडरसन ने कहा कि रोमन रेंस एक बड़े टैलेंटेड रेसलर हैं और सभी को पता लग गया था कि वो आगे जाके कितने बड़े सुपरस्टार बनने वाले थे।
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके पास स्पेशल टैलेंट होता है और आपका काम होता है कि आप किस तरह से उनको कामयाब बनाते हैं। रोमन को शील्ड के बाद हील के रुप में रखना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनके पास दो और लोग थे और रोमन रेंस को हील बना सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो WWE की गलती है। मैं आपको बता दूं कि जब आप हील और फेस बार बार बन रहे होते हैं तो काफी बार गलतियां होती है जो फैंस पसंद नहीं करते और फिर उन्हें भरोसा नहीं होता।
उन्होंने साफ किया कि रोमन रेंस को उस दौरान हील ही रहना चाहिए था लेकिन WWE ने उन्हें फेस बना दिया। अगर वो हील बने रहते हैं तो वो हल्क होगन जैसा किरदार हासिल कर सकते हैं और प्रो रेसलिंग में बड़ा नाम बन सकते थे।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी द रॉक ने जमकर तारीफ की और 2 जिनका मजाक बनाया
बता दें कि शील्ड ने जब डेब्यू किया था उसके बाद उन्होंने WWE में दबदबा बनाया। शील्ड के अलग होने के बाद रोमन रेंस को फेस और सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज को हील बनाया दिया। रोमन रेंस को WWE जॉन सीना के बाद कंपनी का सबसे बड़ा चेहरा देख रहा था।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे खतरनाक विलन है