नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने सोशल मीडिया पर बोल्ड स्टेटमेंट देते हुए खुद को इस जनरेशन का बेस्ट परफॉर्मर बताया। दरअसल हाल ही में ट्विटर पर एक फैन ने रोमन रेंस के चैंपियन बनने को लेकर निशाना साधा था। हालांकि रोमन रेंस ने करारा जवाब देते हुए उस फैन की बोलती बंद कर दी।हाल ही में हुए पेबैक (Payback) पीपीवी में रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए अपने करियर में दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। पॉल हेमन भी अब रोमन रेंस की तारीफ कर चुके हैं और जो ब्रॉक लैसनर के लिए बोला करते थे, वो लाइंस अब रोमन रेंस के लिए लिखी है।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 31 अगस्त, 2020फैन को पसंद नहीं आया रोमन रेंस का WWE Payback में चैंपियन बननाट्विटर पर एक फैन ने रोमन रेंस को लेकर ट्वीट किया,"रोमन रेंस को जबरदस्ती लोगों पर थोपा जा रहा है, वो एक ओवररेटिड परफॉर्मर हैं। हाल ही में इतनी बार नए-नए चैंपियंस देखने को मिले हैं कि अब इसी कोई प्रतिष्ठा ही नहीं रही। रबिश।"Roman being forced down people's throats again.....such an overrated perfromer. The belt has changed hands has so many times it just has no prestige. Rubbish.— Ed Morgan (@Orient_Ed) August 31, 2020रोमन रेंस ने भी इस फैन के इस तरह के ट्वीट करने के बाद खुद को पीछे नहीं रोका और करारा जवाब देते हुए बोलती बंद कर दी। निश्चित ही यह फैन को पछतावा हो रहा होगा कि उन्होंने क्यों रोमन रेंस को ट्रोल करने की कोशिश की। रोमन रेंस ने ट्वीट करते हुए लिखा,"मैं इस जनरेशन का बेस्ट परफॉर्मर हूं, पीरियड और यह टाइटल आखिरकार सही हाथों में आ गया है। अब इसकी असली वैल्यू पता चलेगी।"Only reason I’m down your throat, is because you keep your mouth open. I’m the best performer of this generation period and the title is finally in the right hands for it to hold true value. https://t.co/E7PzVUP20D— Roman Reigns (@WWERomanReigns) September 1, 2020आपको बता दें कि रोमन रेंस ने WWE में समरस्लैम (SummerSlam) में चौंकाने वाली वापसी की थी। रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद बुरी तरह से अटैक किया था।हालांकि रोमन रेंस ने बस समरस्लैम में ही हैरान नहीं किया, बल्कि उन्होंने पिछले हफ्ते हुए SmackDown में अपने फैंस समेत पूरे WWE यूनिवर्स को तब चौंका दिया, जब वो पॉल हेमन के साथ नजर आए। अब रोमन रेंस WWE में पॉल हेमन 'गाय' बन चुके हैं।WWE Payback में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद रोमन रेंस अब अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ स्मैकडाउन (SmackDown) में नजर आएंगे। हर किसी को स्मैकडाउन का इंतजार है, क्योंकि WWE में वापसी के बाद से रोमन रेंस ने अभी तक कुछ नहीं बोला है और न ही उन्होंने WWE यूनिवर्स को संबोधित किया है।यह भी पढ़ें: Clash Of Champions के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान