WWE में हर रेसलर ट्रेनिंग के बाद ही आता है लेकिन कभी कभी कुछ रेसलर्स ट्रेनिंग के बाद भी रिंग में गलतियां करते हैं। अब रोमन रेंस (Roman Reigns) की बहन और WWE सुपरस्टार नाया जैक्स (Nia Jax) का कहना है कि लाना (Lana) को फिर से ट्रेनिंग की जरुरत है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के भाई पर जबरदस्त जीत के बावजूद 6 फीट 2 इंच के WWE सुपरस्टार को लगा बहुत बड़ा झटकानाया जैक्स ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करते हुए WWE Raw के पलों को याद किया है। जैक्स ने हाल ही में उस ट्वीट पर पोस्ट किया है जिसमें लाना ने कमेंट कर उन्हें उनसे बेहतर बताया था।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021 में हुए रोमन रेंस के साथ मैच में हुई गलती पर केविन ओवेंस ने तोड़ी चुप्पीListen. Don’t make me the butt of your jokes @LanaWWE. You’re so dangerous, I could have really been hurt! You need to go back to training. I am outraged and this won’t slip through the cracks. https://t.co/cJ9j81xh4p— 🦹🏽‍♀️ (@NiaJaxWWE) February 10, 2021नाया जैक्स ने लाना को काफी बार बोला है कि वो उनपर मजाक बनाना बंद करें। अगर वो ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें इसका खामियाजा रिंग में भुगतना पड़ सकता है। नाया जैक्स ने यहां तक बोल दिया कि लाना को ट्रेनिंग में वापस जाने की जरूरत है। इस कमेंट के बाद फैंस अब नाया जैक्स को और ज्यादा खतरनाक मान रहे हैं। हालांकि कुछ फैंस का मानना है कि नाया जैक्स को अपने रिंग स्किल्स पर काम करने की जरूरत है।WWE में नाया जैक्स काफी सारे रेसलर्स को घायल कर चुकी हैंनाया जैक्स का करियर हमेशा से चर्चा में रहा है चाहें वो Raw में हो या फिर Royal Rumble। Raw के दौरान नाया जैक्स ने लाना को लेग ड्रॉप मारने की कोशिश की थी लेकिन लाना वहां से हट गई थी और नाया जैक्स को चोट आई थी। नाया जैक्स इसके बाद दर्द से चिल्लाती दिखाई दी थी। इसके बाद नाया जैक्स ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी थी।ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदलाThanks for your concern 🤬 https://t.co/otibpqBYeX— 🦹🏽‍♀️ (@NiaJaxWWE) February 9, 2021नाया जैक्स WWE में काफी सारे रेसलर्स को चोटिल कर चुकी हैं जिसमें सबसे पहला नाम बैकी लिंच का आता है जिनकी नाक पर उन्होंने मारा था। वहीं शार्लेट फ्लेयर को भी वो चोटिल कर चुकी हैं और उनका हाथ तोड़ चुकी हैं। WWE TLC से पहले लाना को भी नाया जैक्स ने चोटिल किया था। अब देखना होगा कि लाना इस कमेंट पर नाया जैक्स को क्या जवाब देती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।