रोमन रेंस को वर्तमान में डब्लू डब्लू ई (डब्ल्यू डब्ल्यू ई) का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाता है। वह बहुत कम समय में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो गए। WWE में उन्होंने लगभग हर टाइटल पर कब्जा किया है। विंस मैकमैहन को रोमन रेंस बतौर सुपरस्टार काफी ज्यादा पसंद हैं और यहीं कारण से ही आज वह WWE के सबसे बड़े बेबीफेस रेसलर हैं।
रोमन रेंस के पास अच्छा लुक और पर्सनैलिटी है जिससे वह एक टॉप स्टार दिखाई देते हैं। इसके अलावा रोमन रेंस को जो चीज़ खास बनाती है, वह है उनका फिनिशर स्पीयर। उन्होंने अपने इस फिनिशर से अंडरटेकर, ट्रिपल एच, जॉन सीना और बतिस्ता जैसे दिग्गजों को धराशाई किया है।
यह सारी चीज़ें तो आप सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है रोमन रेंस ने पहली बार स्पीयर कब, कहां और किस सुपरस्टार पर लगाया था?
कब, कहां और किसे बनाया स्पीयर का शिकार ?
WWE के 26 नवंबर 2012 के एपिसोड में सीएम पंक vs केन का मैच चल रहा था। मैच में पंक ने अपना फिनिशर लगाकर केन को हरा दिया था। इसके बाद वहां द शील्ड ने एंट्री की और केन पर जबरदस्त अटैक किया। उस समय डेनियल ब्रयान और केन टैग टीम पार्टनर्स थे।
इस वजह से ब्रायन अपने साथी को बचाने के लिए रिंग में आए लेकिन द शील्ड ने उनकी भी धुनाई कर दी। इसके बाद रायबैक ने एंट्री की और इस वजह से उनके प्रतिद्वंदी सीएम पंक वहां से भाग गए। रायबैक ने द शील्ड पर जबरदस्त अटैक किया। इसके तुरंत बाद पंक ने मौका मिलते ही रायबैक पर अटैक करने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE लैजेंड्स जिनके खिलाफ अभी तक रोमन रेंस ने कोई मैच नहीं लड़ा
इस दौरान रायबैक, पंक पर भारी पड़े और उन्होंने पंक को पावरबॉम्ब लगाने के लिए ऊपर उठाया। द शील्ड के रोमन रेंस ने इसका फायदा उठाते हुए रायबैक पर स्पीयर लगा दिया। यह रोमन रेंस के सबसे खतरनाक स्पीयर्स में से एक है। बाद में द शील्ड ने ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाकर इस पूरे सैगमेंट की समाप्ति की। सबसे खास बात रही कि जब रोमन रेंस ने रायबैक को स्पीयर मारा तो सीएम पंक, रायबैक के ऊपर जा गिरे थे।
इस प्रकार से रोमन रेंस ने अपना पहला स्पीयर लगभग 7 सालों पहले रायबैक पर लगाया था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं