समरस्लैम पीपीवी में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में सबकी निगाहें रोमन रेंस के मुकाबले पर टिक गई हैं। WWE ने अभी तक आधिकारिक तौर पर रोमन के समरस्लैम मैच को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है।वहीं अब रिपोर्ट सामने आई है कि रोमन साल के सबसे बड़े इवेंट्स में शुमार समरस्लैम में फाइट करते हुए नजर आएंगे। WrestleVotes की खबर के अनुसार, कंपनी इस बार इवेंट में रोमन और बडी मर्फी के मुकाबले को लेकर चर्चा कर रही थी। जिसके बाद से उम्मीद कि जा रही है कि ये दोनों स्टार्स समरस्लैम में एक-दूसरे का सामना करते हुए नज़र आ सकते हैं। हालांकि अभी इस मैच को लेकर आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।There were discussions last night about adding Roman Reigns vs Buddy Murphy to the SummerSlam card after the angle that went down on SmackDown. Source said it wasn’t decided either way yesterday, but it remains a possibility as we get closer to the show this weekend.— WrestleVotes (@WrestleVotes) August 7, 2019ये भी पढ़ें: फ्लाइट में सोते हुए जिंदर महल ने गंवाई अपनी चैंपियनशिप, बाथरूम में जाकर छुपा चैंपियनआपको बता दें कि पिछले कुछ समय से रोमन पर बैकस्टेज लगातार हमले हो रहे थे। जिस वजह से रोमन ने स्मैकडाउन में मर्फी से अपने हमलावर के बारे में जानने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया था।There were discussions last night about adding Roman Reigns vs Buddy Murphy to the SummerSlam card after the angle that went down on SmackDown. Source said it wasn’t decided either way yesterday, but it remains a possibility as we get closer to the show this weekend.— WrestleVotes (@WrestleVotes) August 7, 2019द बिग डॉग ने गुस्से में उन्हें बेकस्टेज बहुत पीटा था। गौरतलब है कि इससे पहले रोमन पर हुए हमले का जिम्मेदार समोआ जो को माना जा रहा था। बाद में जो भी पता चला कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर हुए हमलों के लिए समोआ जो जिम्मेदार नहीं हैं। इस हमले के बाद मर्फी ने भी ट्वीट करके रोमन को चेतावनी दी है। और कहा है कि उन्हें रोमन से फाइट करने में कोई भी दिक्कत नहीं है। ऐसे में साफ़ है कि WWE इन दोनों स्टार्स को समर के सबसे बड़े इवेंट में एक दूसरे के खिलाफ रिंग में उतार सकती है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं