Roman Reigns Takes Shot Cody Rhodes: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों बड़े दुश्मन रहे हैं और पिछले कुछ महीनों में उनके रिश्ते सुधरे भी हैं। रोड्स ने ही रोमन रेंस की ऐतिहासिक बादशाहत का अंत किया किया था। SHAK Wrestling को थोड़े समय पहले ही रोमन रेंस ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने WWE चैंपियन कोडी रोड्स के बारे में बात की और उनपर निशाना भी साधा।
रोमन रेंस ने कहा कि जब रोड्स उनके साथ स्टोरी में थे, तब काफी चर्चा का विषय हुआ करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसका अर्थ है कि रोमन के अनुसार रोड्स की लोकप्रियता कम हो गई है। उन्होंने यह बताया कि सभी एक-दूसरे को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं और अगर कोई ब्लडलाइन की कहानी में शामिल होता है, इसका अर्थ है कि वो खुद को पहले ही साबित कर चुका है। उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा,
“कोडी रोड्स अच्छे चैंपियन हैं। उन्होंने मुझे हराया है, तो उन्हें वैसा बनना भी पड़ेगा। हालांकि, वो कभी भी उतने ज्यादा चर्चा का विषय नहीं बन पाए, जितना वो मेरे इर्दगिर्द रहने पर होते थे। यही खास बात है कि जब उन्हें लगता है कि उनका काम हमारे साथ खत्म हो गया है, या हमें लगता है कि हमारी कहानी उनके साथ पूरी हो चुकी है, फिर भी हम सभी को आगे बढ़ाने और बेहतर बनाने की कोशिश कर पाते हैं। कारण है कि यह चीजें एक प्रतियोगिता की तरह है और यहां किसी तरह का नुकसान, खराब चीजें या बैकस्टेज होनी वाली चीजें नहीं होती है। ऐसा नहीं होता है कि अगर आप मुझसे बेहतर हैं, तो मुझे दिखाई। आपको पर्याप्त समय मिलता है। अगर कोई मेरे या ब्लडलाइन के इर्दगिर्द है, इसका मतलब है कि वो खुद को साबित कर चुका है।"
आप नीचे इंटरव्यू की क्लिप देख सकते हैं:
WWE दिग्गज रोमन रेंस जल्द रिंग में नज़र आएंगे
WWE Raw Netflix डेब्यू शो में रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ को हराकर अपना ट्राइबल चीफ पद दोबारा हासिल कर लिया। इसके बाद पॉल हेमन ने बताया कि रोमन का अगला लक्ष्य अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स से वापस लेना है। इसी वजह से रोमन के मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने का ऐलान हुआ। यह इवेंट अब कुछ ही दिन दूर है और रेंस दोबारा फैंस को एक्शन में दिखेंगे।