स्मैकडाउन लाइव में जीत के साथ ही रोमन रेंस को एक्सट्रीम रूल्स में उनके मैच से पहले कुछ मोमेंटम जरुर प्राप्त हुआ है।10 जुलाई को हुए स्मैकडाउन लाइव में हुए मैच में रोमन रेंस ने डॉल्फ़ जिगलर को हरा दिया था। हालांकि रोमन को यह मैच जीतने में केविन ओवेंस की थोड़ी-बहुत मदद जरुर मिली थी। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें केविन ओवेंस ने रोमन रेंस के मैच के दौरान दर्शकों के बीच से आकर शेन मैकमैहन को रिंग के बीचों-बीच स्टनर दे दिया था जो कि बार-बार मैच में दखल देने की कोशिश कर रहे थे। इसी का फायदा उठाते हुए रोमन ने डॉल्फ़ जिगलर को स्पीयर देकर इस मैच को अपने नाम किया। रेंस ने स्मैकडाउन लाइव ऑफ-एयर होने के बाद ट्विटर पर भी जीत का जश्न मनाना जारी रखा।इससे पहले 9 जुलाई को हुए रॉ में रोमन रेंस ने अपने साथी द मास्क मैन (सैंंड्रिक एलेक्जेंडर) के साथ मिलकर मैच लड़ा। इस मैच में रोमन और सैंड्रिक दोनों ने ही कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन ये दोनों मैच जीतने में नाकाम रहे।यह भी पढ़े: 13 बार के चैंपियन ने की धमाकेदार वापसीआपको बता दें, एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस और द अंडरटेकर मिलकर शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर की टीम का सामना करने वाले हैं। इस मैच में कुछ भी हो सकता है।रोमन ने अपनी जीत का जश्न ट्विटर पर भी जारी रखा और इसके साथ ही उन्होंने शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर पर तंज कसा और बताया कि मैकइंटायर और शेन मैकमैहन के लिए यह हफ्ता कितना भयानक गुजरा है।A kick to the face from @CedricAlexander on #Raw. A stunner from @FightOwensFight on #SDLive.And on Sunday, a tombstone and spear from The Deadman and Me. Damn, terrible week for y’all!#ExtremeRules— Roman Reigns (@WWERomanReigns) July 10, 2019WWE पीपीवी एक्सट्रीम 14 जुलाई ( भारत में 15 जुलाई) को WWE नेटवर्क पर लाइव आने वाला है। यह आशा की जा रही है कि रोमन रेंस, द अंडरटेकर, शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर का मैच शो के मेन इवेंट मैचों में से एक हो सकता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं