WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में अपने केविन ओवेंस(Kevin Owens) के खिलाफ मैच के बारे में बात की। Royal Rumble 2021 में ट्राइबल चीफ का यूनिवर्सल टाइटल दांव पर लगा होगा और मैच के लिए अपनी रणनीति से भी अवगत कराया।रोमन रेंस Royal Rumble की कई बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम कर चुके हैं। वो एक ही मैच में सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने के मामले में 12 एलिमिनेशंस के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं और एक मैच में सबसे ज्यादा समय बिताने की लिस्ट में छठे स्थान पर मौजूद हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE Royal Rumble 2021 में नहीं होनी चाहिएThe Herd को दिए इंटरव्यू में उन्होंने केविन ओवेंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करने को लेकर चर्चा की। ओवेंस पिछले काफी समय से रोमन रेंस के बड़े दुश्मन बने हुए हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या ओवेंस, 'हेड ऑफ द टेबल' के सामने कोई मुसीबत खड़ी कर पाते हैं या नहीं।उन्होंने कहा, "केविन ओवेंस के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मैं नहीं जानता कि मैच में क्या होने वाला है और क्या नहीं। इसलिए लोगों को मैच में देखना होगा कि मैं ओवेंस की कितनी बुरी हालत करता हूं।""We provide so many things for our fans to be excited for... I'm looking to do something special and change the game in two nights." — @WWERomanReigns joins @GetNickWright: pic.twitter.com/T9Za0Qk7vH— Herd w/Colin Cowherd (@TheHerd) January 29, 2021'ओवेंस अपनी राह से भटक चुके हैं'- रोमन रेंसरोमन रेंस ने ये भी बताया कि क्यों Royal Rumble में उनके खिलाफ केविन ओवेंस की जीत का कोई चांस नहीं है। उन्होंने कहा कि ओवेंस भ्रमित हो चुके हैं और उन्हें समझना होगा कि वो सर्वश्रेष्ठ प्रो रेसलर नहीं हैं।After last week's stunning conclusion, what's in store for @FightOwensFight and @WWERomanReigns tonight on the final #SmackDown before #RoyalRumble? @HeymanHustle 📺 8/7c on @FOXTV pic.twitter.com/AlSBrGy2P1— WWE (@WWE) January 29, 2021रोमन ने कहा, "एक चीज मैं उन्हें जरूर याद दिलाना चाहूंगा कि ओवेंस को अंदाजा नहीं है कि उन्होंने किससे पंगा लिया है। वो किसी की बात नहीं सुनते, अक्सर ऐसे लोगों को अलग से समझाने की जरूरत होती है। उन्हें समझना होगा कि वो बेस्ट रेसलर नहीं हैं। मैं यूनिवर्सल चैंपियन हूं, हेड ऑफ द टेबल और ट्राइबल चीफ भी हूं।"ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2021 से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणीदोनों की भिड़ंत लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में होगी, इसलिए जाहिर तौर पर मैच लंबा ही चलने वाला है। दोनों की इन रिंग स्किल्स बेहतरीन हैं, इसलिए ये मुकाबला 'फाइट ऑफ द नाइट' भी साबित हो सकता है।ये भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाले कारनामे जो रोमन रेंस ने Royal Rumble 2014 में किए थेWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।