रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है और हर कोई इसके लिए उत्साहित है। ये WWE के सबसे बड़े और अहम इवेंट्स में से एक है। WWE ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है और वो इसे जरूर ही खास बनाना चाहेंगे। पिछले कुछ सालों से Royal Rumble पीपीवी में धमाकेदार चीज़ें देखने को मिल रही हैं।इस साल भी इस इवेंट में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे। WWE ने अबतक 5 मैच तय किये हैं और इसमें से दो Royal Rumble मैच होने वाले हैं। इस तरह के मैच हमेशा ही रोचक रहते हैं। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि Royal Rumble में आयोजित होने वाले मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हो सकती हैं। इसलिए हम Royal Rumble में होने वाले सभी मैचों के संभावित नतीजों और विजेताओं के बारे में बात करेंगे।- Royal Rumble में शार्लेट फ्लेयर और असुका vs नाया जैक्स और शायना बैजलर (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)Women’s tag team title match official for Royal Rumble https://t.co/tG3KGFElh3 pic.twitter.com/MK1Y9KI9ar— Cageside Seats (@cagesideseats) January 26, 2021शार्लेट फ्लेयर और असुका अपने टैग टीम टाइटल्स को Royal Rumble में डिफेंड करने वाली हैं। उनका मुकाबला नाया जैक्स और शायना बैजलर के साथ देखने को मिलेगा। खैर, इस मैच का नतीजा दोनों ओर निकल सकता है। पिछले कुछ समय से नाया जैक्स और शायना बैजलर के बीच अनबन देखने को मिल रही हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2 या उससे कम एलिमिनेशन करने के बावजूद Royal Rumble मैच में जीत दर्ज कीसाथ ही शार्लेट फ्लेयर और असुका अपनी अलग-अलग स्टोरीलाइन में है। इसके चलते मैच में विजेता का पता लगाना काफी मुश्किल है। शार्लेट और असुका अब अपनी अलग स्टोरीलाइन शुरू करना चाहेंगी। ऐसे में उनसे WWE द्वारा टाइटल छीना जा सकता है। साथ ही इस बड़े इवेंट में टाइटल चेंज हो सकते हैं। खैर, नाया जैक्स और शायना बैजलर एक बार फिर चैंपियन बन सकती हैं।संभावित नतीजा: नाया जैक्स और शायना बैजलर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन जाएंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।