सर्वाइवर सीरीज़ 2012 में अपना डेब्यू करने वाले रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस (डीन एम्ब्रोज़ इसी साल WWE छोड़कर जा चुके हैं) ने WWE में अपने सात साल पूरे कर लिए हैं। रोमन ने द शील्ड के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है कि वह, रॉलिंस और जॉन मोक्सली तीनों ही सफलता हासिल करने के लिए भूखे थे और जब वे मेन रोस्टर में आए तो वह दुनिया पर छा जाना चाहते थे।उन्होंने यह भी लिखा कि तीनों शील्ड मेंबर्स ने टाइटल्स जीते, मेन इवेंट में परफॉर्म किया, पैसे कमाए और पिछले सात साल में अपने परिवार को बढ़ाया और वे हमेशा के लिए भाई रहेंगे।7 years ago. 3 hungry dudes ready to take over the world debuted in @WWE.Multiple world championships.Main events around the world. Money made. Families grown. Taking our own paths but will always be brothers. #TheShield— Roman Reigns (@WWERomanReigns) November 18, 2019यह भी पढ़ें: WWE स्टारकेड में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला कराने के 5 बड़े कारणशील्ड मेंबर्स की बात करें तो रोमन रेंस फिलहाल सर्वाइवर सीरीज़ में टीम रॉ और टीम NXT के खिलाफ होने वाले फाइव-ऑन-फाइव एलिमिनेशन मैच के लिए टीम स्मैकडाउन (रेंस, किंग कॉर्बिन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, मुस्तफा अली और शॉर्टी जी) को रिप्रजेंट करने की तैयारी में लगे हैं। सैथ रॉलिंस टीम रॉ के कप्तान हैं जिसमें ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस, रैंडी ऑर्टन और रिकोशे भी शामिल हैं।आपको बता दें कि 2012 की सर्वाइवर सीरी़ज में शील्ड ने डेब्यू करते हुए रायबैक पर अटैक किया था और उन्हें अनाउंस टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब मारा था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं