WWE SmackDown ऑफ-एयर होने के बाद Roman Reigns का वीडियो हुआ लीक, John Cena ने भी दिग्गज के साथ भावुक मोमेंट शेयर कर जीता फैंस का दिल

roman reigns john cena smackdown off air
SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद क्या हुआ

SmackDown: WWE SmackDown के मेन इवेंट में एलए नाइट (LA Knight) vs सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) मैच हुआ, जिसमें नाइट ने जॉन सीना (John Cena) के इंटरफेरेंस के बाद जीत दर्ज की। शो समाप्त होने से पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) ने नाइट को जोरदार स्पीयर भी लगाया था। अब स्मैकडाउन (SmackDown) के ऑफ-एयर होने के बाद की वीडियो सामने आई है।

शो के ऑफ-एयर होने के बाद भी रोमन रेंस अपनी बेल्ट को दिखाते हुए नज़र आए, लेकिन क्राउड उन्हें जबरदस्त तरीके से बू किए जा रहा था। इस बीच एक रेफरी ने रिंग में मौजूद एलए नाइट की मदद के लिए आगे आने की कोशिश की, लेकिन ट्राइबल चीफ ने उसे डराकर वहां से भगा दिया।

youtube-cover

क्राउड रोमन को बू करने से रुकने का नाम नहीं ले रहा था, इसलिए उन्होंने पॉल हेमन के साथ बैकस्टेज का रुख करना ही ठीक समझा। आपको बता दें कि Roman Reigns 1130 दिनों से भी ज्यादा समय से चैंपियन बने हुए हैं और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि Crown Jewel 2023 में उन्हें एलए नाइट के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना पड़ सकता है

WWE SmackDown समाप्त होने के बाद John Cena और Rey Mysterio ने भी खास मोमेंट शेयर किया

आपको याद दिला दें कि जॉन सीना भी SmackDown के मेन इवेंट सैगमेंट का हिस्सा रहे थे। उन्होंने ही जिमी उसो को एलए नाइट पर अटैक करने से रोका था। उन्होंने जिमी को एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया लेकिन सोलो सिकोआ ने उन्हें जोरदार समोअन स्पाइक लगाकर धराशाई कर दिया था।

शो के ऑफ-एयर होने के बाद जॉन सीना बैकस्टेज जा रहे थे, लेकिन तभी मौजूदा यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो की एंट्री हुई। दोनों दिग्गज रेसलर्स ने हाथ मिलाया और इस मोमेंट को फैंस ने भी शानदार तरीके से चीयर किया। वहीं उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाकर भी एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया।

जॉन सीना की दुश्मनी इस समय द ब्लडलाइन से चल रही है और उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में एलए नाइट को मजबूत दिखाने में काफी अहम योगदान दिया है। वहीं दूसरी ओर रे मिस्टीरियो और LWO मेंबर्स के सामने बॉबी लैश्ले का फैक्शन बड़ी चुनौती बनकर खड़ा हुआ है और Fastlane 2023 में कार्लिटो ने मिस्टीरियो की टीम को जॉइन कर सबको चौंका दिया था।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now