WWE दिग्गज गोल्डबर्ग पिछले हफ्ते WWE द बंप के शो में हिस्सा थे और उनसे रोमन रेंस के खिलाफ मैच के बारे में पूछा गया था। गोल्डबर्ग मे साफ किया था कि वो रोमन रेंस के लिए आ रहे हैं। जिसके जवाब में WWE के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने कहा था कि गोल्डबर्ग को अब चुनना है कि उनके लिए नेक्सट क्या है।ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका WWE से जाने के बाद करियर पूरी तरह बर्बाद हो गयाI never wait in line. I am the attraction and I choose who’s next. And that’s Kevin Owens. #WWETLC#IslandOfRelevancy— Roman Reigns (@WWERomanReigns) December 9, 2020WWE दिग्गज बुकर टी ने रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के मैच को लेकर क्या कहा?WWE के दिग्गज बुकर टी से रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के रेसलमेनिया के संभावित मैच के बारे में पूछा गया। बुकर टी ने कहा कि रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच काफी बढ़िया होगा और फैंस भी इस मुकाबले को देखना चाहते हैं। हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने कहा कि रोमन रेंस को इस मैच में गोल्डबर्ग के साथ लड़ना चाहिए।वो इस वक्त माइक टायसन की तरह है जो लंबे वक्त से फैंस को दिलों पर राज कर रहे हैं, आप उनका पिछला काम देख लीजिए। अगर वो रोमन रेंस के खिलाफ जाते हैं तो मुझे लगता है कि रोमन रेंस को उन्हें सही से इस्तेमाल करना चाहिए। मैं नहीं बोल रहा कि उन्हें प्रमोट करना चाहिए लेकिन अच्छा काम करना चाहिए। एक तरफ रोमन रेंस और दूसरी ओर गोल्डबर्ग ये एक शानदार मैच होगा। फैंस भी इस मैच को देखना चाहते हैं। स्पीयर बनाम स्पीयर में मजा आएगा।“So Roman, it’s coming, and I’m coming for you.” 😮 😮 😮#WWETheBump @Goldberg @WWERomanReigns https://t.co/3xQTiIbke5— WWE (@WWE) December 9, 2020WWE दिग्गज बुकर टी ने ये भी कहा कि इस मैच के बाद एक विरासत को आगे सौंप दिया जाएगा। उन्होंने रोमन रेंस की तारीफ तो कि साथ ही बताया कि वो इस वक्त सबसे भरोसेमंद सुपरस्टार्स में से एक हैं।मुझे लगता है कि इस मुकाबले के बाद रोमन रेंस को विरासत सौंप दी जाएगी। रोमन रेंस बिजनेस के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। रोमन रेंस ने पिछले कुछ समय से काफी अच्छा काम किया है।रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के मैच को लेकर चर्चा तेज हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों का मैच रेसलमेनिया 37 में होगा। इससे पहले रेसलमेनिया 36 में दोनों का मैच होने वाला था लेकिन रोमन रेंस अपना नाम वापस ले लिया था।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा है