स्मैकडाउन में रोमन रेंस (Roman Reigns) का खतरनाक रूप इस समय देखने को मिल रहा है। टीएलसी में केविन ओवेंस और रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला होने वाला है। वो अपनी फैमिली के बारे में कुछ नहीं सुन सकते और ये बात इस बार उन्होंने साफ कर दी है।
यह भी पढ़ें- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हुई बुरी तरह बेइज्जती, WWE चैंपियन पर शैम्पेन की बोतल फोड़ी
रोमन रेंस ने ट्वीट कर अपने इरादे जाहिर किए
दरअसल टीएलसी में रोमन रेंस और केविन ओवेंस का जबरदस्त मैच होने वाला है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में केविन ओवेंस ने चेयर, टेबल और लैडर के साथ एंट्री की थी। केविन ओवेंस ने यहां रोमन की बेइज्जती कर दी। साथ ही कहा कि वो रोमन रेंस से डरते नहीं है। उन्होंने कहा कि रोमन रेंस अपने परिवार का इस्तेमाल करते हैं। इस बात को लेकर रोमन रेंस फिर गुस्सा हो गए थे। केविन ओवेंस ने यहां टीएलसी में रोमन रेंस को बुरी तरह मारकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने की बात भी कह दी।
केविन ओवेंस के ऊपर इसके बाद जे उसो ने हमला कर दिया। हालांकि जे उसो ज्यादा देर टिक नहीं पाए और केविन ओवेंस ने उनके ऊपर हमला कर दिया। रोमन रेंस भी इस दौरान बाहर गए लेकिन पॉल हेमन के मना करने के बाद वो वहां से चले गए। केविन ओवेंस इसके बाद रोमन रेंस को ढूंढने बैकस्टेज गए लेकिन वहां रोमन रेंस ने उनके ऊपर हमला कर दिया। रोमन रेंस ने केेविन ओवेंस के परिवार के ऊपर भी कमेंट किए।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो साल 2020 के आखिरी समय में WWE में देखने को मिल सकती है
शो के बाद रोमन रेंस ने ट्विटर पर ये बताया कि उनकी फैमिली उनके लिए सब कुछ है। और बताया कि वो कौन है।
रोमन रेंस और केविन ओवेंस की लड़ाई अब शानदार हो गई है। केविन ओवेंस ने रोमन रेंस को चुनौती दे दी है। वहीं रोमन रेंस ने भी टीएलसी के लिए अपने इरादे साफ कर दिए है। फैंस को एक अच्छा मैच टीएलसी में देखने को मिलने वाला है। इस मैच के लिए अब सभी तैयार हो गए है। टीएलसी का मैच कार्ड भी इस बार शानदार है और कई बड़े चैंपियनशिप मैच इसमें होने वाले हैं। फैंस को इस साल के अंतिम पीपीवी का बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ें: WWE TLC पीपीवी के इतिहास में हुए 5 शानदार मैच जिन्हें उतनी लोकप्रियता नहीं मिली