WWE: रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) ने समरस्लैम (SummerSlam) 2023 में MMA स्टाइल मैच में अपनी असल जिंदगी की दोस्त शेना बैज़लर (Shayna Baszler) का सामना किया था। शेना बैज़लर ने इस मैच में रोंडा राउज़ी को सबमिशन में जकड़ते हुए हराया था। अब रोंडा राउज़ी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें मिली इस हार को लेकर चुप्पी तोड़ी है और उनका दिल तोड़ने वाला रिएक्शन सामने आया है। बता दें, रोंडा राउज़ी ने हाल ही में SummerSlam 2023 में शेना बैज़लर के साथ हुए मैच से जुड़ी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा-"शेना बैज़लर आप वो कारण थीं कि मैं क्यों इस बिजनेस (WWE) में आई थी। अब मेरे पास यहां रूकने का कोई कारण नहीं है।" View this post on Instagram Instagram Postबता दें, शेना बैज़लर और रोंडा राउज़ी असल जिंदगी में काफी अच्छी दोस्त हैं और ये दोनों ही MMA स्टार रह चुकी हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स ने Money in the Bank 2023 में लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की थी। हालांकि, बीच मैच में ही शेना बैज़लर ने रोंडा राउज़ी को धोखा देते हुए उनपर हमला कर दिया था। इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। इसके बाद से ही इन दोनों के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है।क्या रोंडा राउज़ी ने WWE को अलविदा कह दिया है? View this post on Instagram Instagram Postकाफी समय से अफवाहें सामने आ रही हैं कि रोंडा राउज़ी SummerSlam 2023 के बाद WWE छोड़ देगी। रोंडा द्वारा हाल में किए गए पोस्ट से इन अफवाहों को बल मिला है। हालांकि, अभी तक रोंडा राउज़ी के WWE छोड़ने की बात दोनों ही पार्टियों की तरफ से ऑफिशियल तौर पर कंफर्म नहीं की गई है।अब वक्त ही बताएगा कि रोंडा राउज़ी WWE को हमेशा के लिए अलविदा कहने वाली हैं या फिर वो लंबे ब्रेक के बाद इस रेसलिंग कंपनी में एक बार फिर वापसी करती हुई दिखाई देंगी। बता दें, रोंडा राउज़ी को WWE में डेब्यू के बाद काफी सफलता मिली थी और उन्होंने कुछ ही समय में खुद को कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक के रूप में स्थापित कर लिया था।