WWE दिग्गज ने Brock Lesnar और पूर्व UFC चैंपियन के बीच संभावित मैच को लेकर दिया बड़ा बयान, दोनों में से चुना अपना फेवरेट

रोंडा राउजी, ब्रॉक लैसनर और डेनियल कॉर्मियर
रोंडा राउजी, ब्रॉक लैसनर और डेनियल कॉर्मियर

Brock Lesnar: WWE दिग्गज रोंडा राउजी (Ronda Rousey) ने पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और डेनियल कॉर्मियर (Daniel Cormier) के बीच संभावित मैच के बारे अपनी राय दी है। बता दें कि रोंडा, लैसनर और डेनियल का संबंध MMA कंपनी UFC से रहा है। तीनों ही UFC चैंपियन रह चुके हैं।

ब्रॉक लैसनर लगभग 20 साल से स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के सबसे टॉप स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने जिस प्रमोशन के लिए काम किया है, वहां के टॉप टाइटल पर अपना कब्जा जमाया है। आज भी वो WWE के बड़े प्रीमियम लाइव शोज़ को मेन इवेंट कर रहे हैं। 2004 में WWE छोड़ने के बाद उन्होंने UFC का रुख किया था, जहां वो एक बार UFC चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे।

साल 2018 में दो चैंपियनशिप एक साथ होल्ड करने वाले डेनियल कॉर्मियर का लैसनर के साथ UFC रिंग में टकराव देखने मिला था, जिसके बाद कॉर्मियर ने लैसनर को मैच के लिए चुनौती भी दी थी। हालांकि, दोनों के बीच मैच कभी नहीं देखने मिला। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रोंडा राउजी ने दोनों पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियंस के बीच संभावित मैच के विजेता के बारे में बताया। उन्होंने कहा,

"देखिए, मैं कह सकती हूँ कि डेनियल कॉर्मियर ज्यादा अच्छे रेसलर हैं क्योंकि वो ओलंपिक में भी भाग ले चुके हैं। दोनों (ब्रॉक लैसनर और डेनियल कॉर्मियर) के लिए यह बराबर है, इसलिए मैं कॉर्मियर की तरफ जाउंगी। बाद में क्या हो, यह किसी को नहीं पता।"
youtube-cover

डेनियल कॉर्मियर हाल ही में WWE प्रोग्रामिंग में दिखे थे। पूर्व UFC चैंपियन Extreme rules प्रीमियम लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस और मैट रिडल के बीच होने वाले फाइट पिट मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में दिखेंगे।

डेनियल कॉर्मियर ने ब्रॉक लैसनर के साथ WWE में संभावित मैच को लेकर बात की

ESPN MMA के साथ बात करते हुए डेनियल कॉर्मियर ने कहा था,

"ईमानदारी से कहूं, तो यह मेरे लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं। लोग यह कह रहे हैं कि हमें याद है, जब ऑक्टागन में ब्रॉक लैसनर और डेनियल आमने-सामने थे और बस लड़ने को तैयार थे। ऐसा नहीं है कि जो चीज़ जैसी दिख रही है, वो वैसे ही होगी। इसलिए फिलहाल मेरे और ब्रॉक के लड़ने के बारे में कोई अपडेट नहीं है।"
youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment