WWE की स्टार विमेंस रैसलर रोंडा राउजी को रैसलमेनिया 35 के बाद से रिंग में नहीं देखा गया है। आखिरी बार उन्हें रैसलमेनिया के 'विनर टेक ऑल' मेन इवेंट में बैकी लिंच और शार्लेट के खिलाफ मुकाबला करते हुए देखा गया था , जिसमें बैकी लिंच ने बाजी मारी थी और रोंडा राउडी तभी से गायब हैं।
हाथ में चोट के बाद, राउजी लंबे समय से WWE से बाहर हैं । रैसलिंग ऑब्जर्वर की एक रिपोर्ट में ये बताया गया कि वे एक प्लानिंग के तहत रिंग से दूर हैं। रॉ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर पॉल हेमन के आने के बाद कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 कारणों के चलते SummerSlam में अंडरटेकर बनाम रोमन रेंस का बड़ा मैच देखने को मिल सकता है
इसी बीच रोंडा राउजी के WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। रैसलिंग जानकार डेव मेल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि राउजी ना होना ये पूरी तरह से प्लान के तहत हो रहा है।
वहीं अन्य जानकारी के अनुसार पिछले साल जून में ये पता लगा था कि रोंडा राउजी एक साल के रोलिंग कांट्रैक्ट पर हैं, ठीक उसी तरह जिस तरह रिक फ्लेयर ने अपने टर्म के दौरान कहा था । जिसके तहत WWE और राउजी दोनों को एक और साल अपना साथ बरकरार रखना होगा । इसी कारण से रोंडा अभी छुट्टियों पर चल रही हैं।
राउजी फिलहाल अभी बाहर हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार उनकी वापसी ठीक उसी वक्त होगी जब फॉक्स पर पहली बार स्मैकडाउन लाइव का प्रसारण होगा । जिससे ये स्पष्ट है कि कंपनी (WWE) शायद राउजी को फॉक्स नेटवर्क पर शो को लीड करने के लिए परफेक्ट मानती है। वहीं अब उन्हीं सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि राउजी रेड ब्रांड यानी रॉ से वापसी करेंगी ।
हालांकि मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच पिछले कुछ समय में लेसी इवांस के खिलाफ अपने टाइटल को बचाने के लिए जद्दोजहद करती दिखी थी। उनकी एक और विरोधी हैं 'बैडेस्ट विमेन ऑन द प्लेनेट' जो उनकी चैंपियनशिप पाने की कोशिश करेंगी।
अगर वह रॉ में वापस आती हैं, तो इसके लिए अक्टूबर तक इंतजार करना पड़ सकता है । वह नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पॉल हेमैन के साथ अब काम करना चाहती हैं ।”
खैर, WWE ने रोंजा राउजी के लिए क्या प्लान बनाया है और किस तरह दिग्गज की वापसी फिर से रिंग में होती है ये कहना अभी मुश्किल लग रहा है। हालांकि जब भी वो वापसी करेंगे सबसे पहले रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए जाएंगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं