WWE में रोंडा राउज़ी के लिए फिलहाल समय सही नहीं चल रहा है। पिछले हफ्ते रॉ में रैफरी को थप्पड़ जड़ने की वजह से उनपर जुर्माना लगाया। वहीं इस हफ्ते रोंडा राउज़ी के पति ट्रेविस ब्राउन के WWE रॉ में आने पर बैन लगा दिया गया है। रोंडा राउज़ी ने खुद इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए पोस्ट डालकर की।रोंडा राउज़ी ने इंस्टाग्राम पर रॉ के बाद अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "WWE मुझे जब चाहे कंपनी से निकाल दे। मैं घर जाकर अपने पति के साथ खुश रहूंगी। WWE मुझे कंट्रोल में नहीं रख सकती। WWE चाहे जितनी मर्जी सिक्योरिटी मेरे लिए लगा ले, वो लोग उन गुंडों से मुझे काबू नहीं कर सकते। WWE मुझ पर कितने भी पैसा का जुर्माना लगा दें, वो मुझे पैसों से कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। वो सब बड़े किस्मत वाले थे कि मेरे पति वहां थे, वरना उनका बुरा हाल कर देती। अब ट्रेविस के रॉ में आने पर बैन लग गया है, तो अब सिर्फ अपनी किस्मत को कोसना।" View this post on Instagram @wwe can fire me whenever they want. I’ll gladly go home and live happily ever after with the love of my life @travisbrownemma. They can’t control me with this job. • @wwe can assign as many security they want to follow me, they can’t control me with hired goons. • @wwe can go ahead and fine me however much they want. They can’t control me with money. • You’re all lucky my husband @travisbrownemma was there to stop me when I was just getting started. Now that he’s been banned from #Raw, your luck has run out. • For a recap of tonight check the link in my bio A post shared by rondarousey (@rondarousey) on Mar 19, 2019 at 5:11am PDTआपको बता दें कि रॉ में रोंडा राउज़ी और डैना ब्रूक के बीच मैच था। 'द बेडेस्ट वुमेन ऑन द प्लेनेट' ने डैना पर आर्मबार लगा दिया। उनके टैप आउट करने के बाद भी रोंडा ने डैना को नहीं छोड़ुा। डैना को रोंडा से बचाने के लिए रैफरी और WWE के सिक्योरिटी गार्ड्स आ गए। रोंडा ने सिक्योरिटी गार्ड्स पर ही हमला बोल दिया।रोंडा के पति ट्रेविस ब्राउन रिंग साइड पर खड़े होकर ये सब कुछ देख रहे थे। रिंग के बाहर गार्ड्स रोंडा को काबू में करने की कोशिश कर रहे थे, इतने में ट्रेविस ने एक सिक्योरिटी गार्ड को कोहनी मारी और रोंडा को उठा लिया।रैसलमेनिया में रोंडा राउज़ी को WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करनी है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं