WWE SummerSlam के बाद दिग्गज कहेगा कंपनी को अलविदा?  रिपोर्ट में फैंस के लिए आई बहुत बुरी खबर

..
पूर्व चैंपियन के जाने से लगेगा कंपनी को बड़ा झटका
पूर्व चैंपियन के जाने से लगेगा कंपनी को बड़ा झटका

Ronda Rousey: WWE से जुड़ी एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो पूर्व विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) जल्द ही कंपनी छोड़ सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शेना बैज़लर (Shayna Baszler) के खिलाफ समरस्लैम (SummerSlam 2023) में होने वाला मुकाबला उनका कंपनी के लिए आखिरी मैच हो सकता है।

WWE Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में शेना बैज़लर ने अपनी टैग टीम पार्टनर रोंडा राउज़ी को धोखा दे दिया था जिसकी वजह से राउज़ी को टैग टीम चैंपियनशिप से भी हाथ धोना पड़ गया था। हालांकि राउज़ी को लेकर जो अपडेट आया है वो उनके फैंस के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। कंपनी ने 5 अगस्त को समर की सबसे बड़ी पार्टी में बैडेस्ट विमेन ऑन द प्लेनेट का मुकाबला पूर्व NXT विमेंस चैंपियन से ऑफ़िशियल कर दिया है। बता दें कि दोनों ही स्टार्स MMA बैकग्राउंड से आती हैं।

Wrestling Observer Newsletter की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि 36 साल की पूर्व UFC चैंपियन SummerSlam के बाद कंपनी से दूर हो सकती हैं। इस वजह से क्रिएटिव टीम को शेना बैज़लर के हील टर्न की तरफ रुख करना पड़ा। इसके पहले भी WON ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दोनों स्टार्स के बैकग्राउंड को देखते हुए कंपनी MMA रूल्स का मैच बुक कर सकती है और इस बात का ऐलान आधिकारिक तौर पर किया जा चुका है।

WWE SummerSlam 2023 में होंगे कुछ और जबरदस्त मैच

WWE ने अपने दूसरे सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट SummerSlam को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। समर की सबसे बड़ी पार्टी के मेन इवेंट में रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप और अपनी ट्राइबल चीफ डोम (लाल माला) जे उसो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

इसके अलावा ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच दुश्मनी का तीसरा मैच बहुत ही रोमांचक हो सकता है। फैंस को ओस्का vs शार्लेट फ्लेयर vs बियांका ब्लेयर के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेहतरीन ट्रिपल थ्रेट मैच देखने मिलेगा। साथ ही कई और जबरदस्त मैच भी कंपनी ने आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बुक किए हैं। निश्चित तौर पर फैंस को यादगार इवेंट देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now