WWE Money in the Bank 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए एक-एक कर कई दिलचस्प मुकाबले सामने आते जा रहे हैं। आने वाले हफ्तों में मेंस और विमेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैचों के उम्मीदवारों पर सभी की नजरें टिकी होंगी, लेकिन इन दिनों रोंडा राउजी (Ronda Rousey) का मैच आकर्षण का केंद्र बन गया है।🅚🅗🅡🅨🅢🅣🅔🅛⛓🖤❌@PrincessDemonFr@RondaRousey, are you still confirming that Natalya's Sharpshooter is "a weak imitation of the Sharpshooter she stole from her uncle Bret Hart," 🖤🖤@NatbyNature #SmackDown #Sharpshooter@RondaRousey, are you still confirming that Natalya's Sharpshooter is "a weak imitation of the Sharpshooter she stole from her uncle Bret Hart," 🖤🔥🔥🖤@NatbyNature #SmackDown #Sharpshooter https://t.co/44uiednzKaWWE SmackDown में कुछ दिन पूर्व हुए स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में नटालिया ने आलिया, रेचल रोड्रिगेज़, शॉट्जी, जाया ली और शायना बैज़लर को हराया था। वहीं SmackDown के हालिया एपिसोड में Money in the Bank 2022 के लिए रोंडा राउजी vs नटालिया SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल किया गया।राउजी, SmackDown में अपने अगले मैच के बारे में बात करने आईं और इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मां द्वारा सिखाया गया आर्मबार, नटालिया के शार्पशूटर से कहीं बेहतर है जो उन्होंने अपने अंकल ब्रेट हार्ट से चुराया है। इसके बाद उन्होंने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में शॉट्जी को भी मात दी। अब देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व डीवाज़ चैंपियन नटालिया के अनुभव के सामने राउजी टिक पाती हैं या नहीं।WWE WrestleMania Backlash में नई चैंपियन बनी थीं रोंडा राउजीJacob@jacobalex2001Thanks for putting on a great match at WWE WrestleMania Backlash! You two ladies are wonderful performers and I was so glad to see this match live @MsCharlotteWWE @RondaRousey175Thanks for putting on a great match at WWE WrestleMania Backlash! You two ladies are wonderful performers and I was so glad to see this match live 💯🔥@MsCharlotteWWE @RondaRousey https://t.co/mQfYD7ipGcरोंडा राउजी इससे पहले एक बार Raw विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं, वहीं इस साल विमेंस Royal Rumble विनर बनने के बाद उन्होंने WrestleMania 38 के लिए उस समय की SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज किया था।मेनिया में उनके बीच धमाकेदार मैच लड़ा गया, लेकिन अंत में द क्वीन अपने टाइटल को रिटेन करने में सफल रहीं। उनकी दुश्मनी उसके बाद भी जारी रही और इस बार WrestleMania Backlash में उनके रिमैच को बुक किया गया, जिसमें शानदार जीत दर्ज करते हुए रोंडा राउजी नई SmackDown विमेंस चैंपियन बन गई थीं।नटालिया जैसी अनुभवी स्टार के खिलाफ एक जीत राउजी के टाइटल रन को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। वहीं खास बात यह भी है कि राउजी चैंपियन बनने के बाद पहली बार किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में अपने टाइटल को डिफेंड करने रिंग में उतरेंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।