Ronda Rousey: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2018) काफी शानदार साबित हुआ था। इस शो में कुछ शानदार मैच हुए थे और एक जबरदस्त सैगमेंट भी देखने को मिला था। यहां UFC दिग्गज रोंडा राउजी (Ronda Rousey) की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली और फिर बवाल मचा। उन्होंने ट्रिपल एच पर हमला किया था
उस समय के Raw जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने एंट्री की और सैगमेंट की शुरुआत की। उन्होंने 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन को इंट्रोड्यूस किया। साथ ही उन्होंने रोंडा राउजी की तारीफ करके उन्हें महान एथलीट बताया। ट्रिपल एच ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल की तारीफ की और फिर रोंडा राउजी को बुलाया।
राउजी ने एंट्री की और उन्हें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। स्टैफनी मैकमैहन ने उनका WWE में स्वागत किया और फिर रोंडा प्रोमो कट करते हुए इमोशनल हो गईं। उन्होंने कर्ट एंगल की तारीफ की और फिर अपने फेवरेट सुपरस्टार राउडी रोडी पाइपर की बात की। ट्रिपल एच ने कॉन्ट्रैक्ट खोला और फिर राउजी से कन्फर्म किया गया कि वो एक साधारण सुपरस्टार की तरह कॉन्ट्रैक्ट लेना चाहती हैं या स्पेशल ट्रीटमेंट चाहती हैं।
रोंडा ने कहा कि वो सभी अन्य रेसलर्स की तरह रहना चाहती हैं। ट्रिपल ने ऐलान किया कि इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने के साथ ही उन्हें WrestleMania 34 में मैच भी मिल जाएगा। रोंडा कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रही थीं और दूसरी ओर कर्ट एंगल और ट्रिपल एच बातचीत कर रहे थे। रोंडा ने एंगल से बातचीत के बारे में पूछा और फिर एंगल ने बताया कि ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन उन्हें WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में साइन करना चाहते थे क्योंकि दोनों रोंडा को सबक सिखाना चाहते थे।
आपको बता दें कि रोंडा ने WrestleMania 31 में द रॉक के साथ मिलकर ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन की हालत खराब की थी। एंगल की बात सुनकर द गेम और स्टैफनी दोनों चौंक गए क्योंकि उन्होंने सच को सामने रख दिया। ट्रिपल एच ने बात बदलने की कोशिश की और फिर वो एंगल को अपने साथ रिंग के बाहर ले गए।
स्टैफनी ने बताया कि रोंडा ने WrestleMania 31 में उन्हें प्रभावित किया था और इसी कारण वो उन्हें साइन करना चाहते थे। एंगल ने स्टेज एरिया पर से बताया स्टैफनी मैकमैहन ने उन्हें बताया था कि वो रोंडा राउजी की हालत खराब कर सकती हैं। रोंडा को गुस्सा आ गया और उन्होंने स्टैफनी को घूरना शुरू कर दिया।
ट्रिपल एच ने आकर उन्हें रोका और स्टैफनी को रिंग के बाहर किया। बाद में रोंडा ने द गेम को टेबल पर पटक दिया और स्टैफनी ने उनपर थप्पड़ जड़ दिया। UFC दिग्गज ने उन्हें गुस्से देखा और वो रिंग छोड़कर चली गईं। राउजी ने WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन करके द गेम पर फेंक दिया।
WWE WrestleMania 34 में Ronda Rousey का डेब्यू हुआ था
कर्ट एंगल और रोंडा राउजी ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन का सामना किया था। इसी के साथ राउजी का इन-रिंग डेब्यू WrestleMania में हुआ था। उन्होंने शानदार काम किया और एंगल के साथ अच्छा तालमेल दिखाते हुए बड़ी जीत दर्ज की। बाद में रोंडा का सफर WWE में बढ़िया रहा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।