WWE इस समय बहुत बड़ी रेसलिंग कंपनी है और कंपनी की हर बार यह कोशिश रहती है कि वह अपने सभी पीपीवी को सफल बनाए लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है क्योंकि कुछ स्टोरीलाइन फैंस को पसंद नहीं आती तो कुछ स्टोरीलाइन का अंत सही से नहीं होता है। इसलिए कंपनी अब रेसलमेनिया 36 को सफल बनाने के लिए कई बड़े दिग्गज रेसलर्स को वापस ला रही है ताकि फैंस इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार करे।हाल ही में पूर्व UFC फाइटर केन वैलासकेज और रोंडा राउज़ी WWE के मुख्यालय में दिखाई दिए। जहां इन दोनों रेसलर्स ने एक साथ फोटो लिया और जिसे बाद में केन वैलासकेज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया।Had the pleasure of running into the pioneer that definitely also inspired my interest in the sport. Great to see you @rondarousey. @wwe pic.twitter.com/IipeX4ZK1Y— Cain Velasquez (@cainmma) March 5, 2020रोंडा काफी महीनों से रेसलिंग से दूर है और इन्होंने WWE अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया 35 में लड़ा था। यह एक ट्रिपल थ्रेट मैच था और इस मैच के अंदर दोनों ब्रांड की विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की गई थी। इस मैच के अंदर रोंडा राउज़ी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने हिस्सा लिया था। सभी रेसलिंग फैंस को चौंकते हुए यह मैच बैकी लिंच ने जीत लिया।ये भी पढ़ें: WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को खत्म करने के 4 संभावित तरीकेइस मैच के बाद इनकी वापसी की ख़बरों को लेकर बहुत सी अफवाह आई लेकिन हाल ही में आई अफवाह के अनुसार वह रेसलमेनिया 36 पीपीवी में हिस्सा नहीं लेंगी लेकिन उनका WWE के मुख्यालय में इस समय दिखाई देना कुछ और ही इशारा कर रहा है। केन वैलासकेज भी काफी समय से टीवी पर दिखाई नहीं दिए और इनका आखिरी मैच पिछले साल द बीस्ट के खिलाफ क्राउन ज्वेल पीपीवी में हुआ था। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार केन जल्द ही टीवी पर रेसलिंग करते हुए नहीं दिखेंगे क्योंकि क्रिएटिव टीम के पास उनके लिए कोई अच्छी स्टोरीलाइन नहीं है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं