रैसलमेनिया 35 के बाद से ही पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी WWE से बाहर हैं। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स आ रही थी कि वह WWE से कुछ समय के लिए आराम लेने वाली है लेकिन बाद में बताया गया कि उन्हें अपने हाथों में गंभीर चोट आई है।वह कुछ समय तक WWE से बाहर रह सकती हैं। लंबे समय के बाद अब उनसे जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल, रोंडा और उनकी MMA की दोस्त स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान बैकस्टेज मौजूद थी। रॉयल रंबल 2018 में चौंकाने वाली उपस्थिति के बाद से ही वह हमें WWE में दिखाई दी हैं। उन्होंने अपने डेब्यू के कुछ महीनों बाद रॉ विमेंस चैंपियनशिप को जीत लिया और लंबे समय तक बेल्ट को अपने पास रखा। राउजी रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को हारा। वह अभी WWE से बाहर तो है लेकिन वह किसी भी समय वापसी कर सकती हैं।ये भी पढ़ें:- रिकोशे को WWE US चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर बनाने के 5 बड़े कारण4 हॉर्सविमेन की सदस्य मरीना शफिर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से बताया कि वह स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान अपनी साथियों के साथ बैकस्टेज मौजूद थी, जिसमें रोंडा राउजी और NXT विमेंस चैंपियन शायना बेज़लर भी दिखाई दे रही थी।Four Horsewomen on #SDLive tonight? This video from Marina Shafir seems to be teasing the possibility of that. pic.twitter.com/Jg3PDEluQR— Ryan Satin (@ryansatin) June 18, 2019वह जरूर ही WWE नेटवर्क के लिए किसी वीडियो को शूट करने के लिए आई होंगी। इस बारे में रैसलिंग एक्सपर्ट रयान सैटिन ने ट्विटर द्वारा जानकारी दी। कई सारी अफवाहों के अनुसार, WWE NXT चैंपियन एडम कोल और विमेंस चैंपियन शायना बेज़लर को मेन रोस्टर पर बुलाना चाहती हैं। देखना होगा कि बेज़लर कितनी जल्दी मेन रोस्टर पर कदम रखती है। इसके अलावा पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन की वापसी के बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं