आज रॉ का एपिसोड खास रहा, क्योंकि WWE की बुकिंग में एक अलग ही चीज़ देखने को मिली। WWE ने आज शो बोरिंग बिल्कुल नहीं बनाया और अच्छे सैगमेंट और मैचों को बुक किया। सैथ रॉलिंस का रॉ पर काम, शेन और मैकइंटायर का सैगमेंट और रोमन रेंस का बदला काफी ज्यादा अच्छा साबित हुआ।रॉ के एपिसोड में WWE ने एक फैटल-5-वे मैच बुक किया था। इस मैच के विजेता को समोआ जो की US चैंपियनशिप के लिए स्टॉम्पिंग ग्राउंड पीपीवी में मौका मिलने वाला था। यह मैच काफी ज्यादा अच्छा रहा और शायद रॉ का सबसे ज्यादा रोचक मैच भी रहा। रिकोशे ने अंत में मिज़ को पिन करके मैच को जीत लिया और अब उन्हें स्टॉम्पिंग ग्राउंड में US चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। WWE के पास रिकोशे से भी अच्छे सुपरस्टार्स थे, जो इस मैच को जीत सकते थे और उन्हें भी अच्छी बुकिंग की जरूरत थी। फैंस के मन मे भी सवाल होगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ली और द मिज़ जैसे बड़े स्टार्स के मैच में होने के बाद भी रिकोशे को ही चैंपियनशिप के लिए मौका क्यों मिला। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में, जिसके चलते रिकोशे को US चैंपियनशिप के लिए मौका मिला।ये भी पढ़ें:- WWE के चैंपियन ने रिंग के नीचे अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की#5 WWE हील बनाम हील का मैच बुक नहीं करना चाहती थीTWO eliminations already for @BraunStrowman...Impressed, @SamoaJoe? #RAW #Fatal5Way pic.twitter.com/2guCwL4saj— WWE Universe (@WWEUniverse) June 18, 2019WWE के पास बॉबी लैश्ली और सिजेरो जैसे अच्छे सुपरस्टार्स हैं, जो मैच को अच्छा बना सकते हैं। फिलहाल दोनों ही हील के कैरेक्टर में हैं। इसके अलावा द मिज़ भी पहले हील रह चुके हैं।WWE यूनिवर्स अब और हील बनाम हील मैच बिल्कुल नहीं देखना चाहता। पिछले कुछ समय में WWE ने कुछ हील vs हील मैच बुक किये थे जो फैंस को पसंद नहीं आए। इस कारण से WWE के पास रिकोशे से अच्छा बेबीफेस मौजूद नहीं था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं