आज रॉ का एपिसोड खास रहा, क्योंकि WWE की बुकिंग में एक अलग ही चीज़ देखने को मिली। WWE ने आज शो बोरिंग बिल्कुल नहीं बनाया और अच्छे सैगमेंट और मैचों को बुक किया। सैथ रॉलिंस का रॉ पर काम, शेन और मैकइंटायर का सैगमेंट और रोमन रेंस का बदला काफी ज्यादा अच्छा साबित हुआ।
रॉ के एपिसोड में WWE ने एक फैटल-5-वे मैच बुक किया था। इस मैच के विजेता को समोआ जो की US चैंपियनशिप के लिए स्टॉम्पिंग ग्राउंड पीपीवी में मौका मिलने वाला था। यह मैच काफी ज्यादा अच्छा रहा और शायद रॉ का सबसे ज्यादा रोचक मैच भी रहा।
रिकोशे ने अंत में मिज़ को पिन करके मैच को जीत लिया और अब उन्हें स्टॉम्पिंग ग्राउंड में US चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। WWE के पास रिकोशे से भी अच्छे सुपरस्टार्स थे, जो इस मैच को जीत सकते थे और उन्हें भी अच्छी बुकिंग की जरूरत थी।
फैंस के मन मे भी सवाल होगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ली और द मिज़ जैसे बड़े स्टार्स के मैच में होने के बाद भी रिकोशे को ही चैंपियनशिप के लिए मौका क्यों मिला। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में, जिसके चलते रिकोशे को US चैंपियनशिप के लिए मौका मिला।
ये भी पढ़ें:- WWE के चैंपियन ने रिंग के नीचे अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की
#5 WWE हील बनाम हील का मैच बुक नहीं करना चाहती थी
WWE के पास बॉबी लैश्ली और सिजेरो जैसे अच्छे सुपरस्टार्स हैं, जो मैच को अच्छा बना सकते हैं। फिलहाल दोनों ही हील के कैरेक्टर में हैं। इसके अलावा द मिज़ भी पहले हील रह चुके हैं।
WWE यूनिवर्स अब और हील बनाम हील मैच बिल्कुल नहीं देखना चाहता। पिछले कुछ समय में WWE ने कुछ हील vs हील मैच बुक किये थे जो फैंस को पसंद नहीं आए। इस कारण से WWE के पास रिकोशे से अच्छा बेबीफेस मौजूद नहीं था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो को बेबीफेस बना देते
समोआ जो को WWE का सबसे बड़ा हील सुपरस्टार माना जाता है, लेकिन फैंस हमेशा से ही उन्हें फेस की तरह रिएक्शन देते हैं। वह एक ऐसे हील हैं, जिन्हें किसी भी समय फैंस के सपोर्ट मिल जाता है।
अगर WWE ब्रॉन को मैच जीतने के लिए चुनती तो शायद समोआ जो को फेस की तरह रिएक्शन मिलता और स्ट्रोमैन को हील की तरह। रिकोशे भी फैन फेवरेट हैं लेकिन उन्हें NXT कॉल-अप होने की वजह से शुरुआत में ही बड़ा रिएक्शन मिल रहा है। वह समोआ जो के रिएक्शन को बदल सकते हैं।
#3 विंस ने किया था वादा
कुछ महीनों पहले जब WWE को खराब रेटिंग्स और बू का सामना करना पड़ रहा था, तब विंस ने फैंस से वादा किया था कि हमें WWE में वही देखने को मिलेगा जो फैंस चाहेंगे और नए सुपरस्टार को भी अच्छा पुश मिलेगा।
अगर WWE यहां ब्रॉन या मिज़ को जीतने का मौका देती तो शायद नए सुपरस्टार को एक बार फिर मौका नहीं मिलता। WWE ने इस बार अपनी बात को सच साबित किया और रिकोशे को चैंपियनशिप मैच दिया।
ये भी पढ़ें:- पूर्व WWE सुपरस्टार ने रिटायरमेंट के एलान किया
#2 रिकोशे और समोआ जो स्टॉम्पिंग ग्राउंड को खास बना सकते हैं
रिकोशे काफी ज्यादा अच्छे हाई फ्लाइंग सुपरस्टार हैं। वह अपनी स्किल्स और रैसलिंग स्टाइल्स के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने NXT में काफी सारे अच्छे मैच दिए हैं। WWE ने इस मैच के लिए सही चुनाव किया है।
समोआ जो ताकतवर सुपरस्टार हैं और अपने प्रतिद्वंदी को बड़ी आसानी से धराशाई कर सकते हैं। हाई फ्लायर और ताकतवर सुपरस्टार्स के बीच हमेशा से ही मैच अच्छे साबित होते हैं। वह दोनों स्टॉम्पिंग ग्राउंड के पीपीवी में अपने मैच को शो का सबसे अच्छा मैच बना सकते हैं।
#1 रिकोशे का बड़ा पुश
एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे ने साथ मे डेब्यू किया था और उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी शुरुआत में ही मौका मिल गया था। WWE ने दोनों को अलग करने के बाद उन्हें अच्छे से बुक किया है।
WWE रिकोशे और ब्लैक को सिंगल्स पुश देना चाहती होगी इसलिए उन्होंने दोनों को अलग किया। WWE रिकोशे में नया रे मिस्टीरियो देख रही है, जो हाई फ्लाइंग मूव्स के साथ टॉप स्टार बनने योग्य हैं। यह रिकोशे को मैच में डालने का सबसे बड़ा कारण है।
ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जा सकता है