रॉयल रंबल का काउंटडाउन भी शुरु हो गया है, रॉ और स्मैकडाउन अपने अपने ब्रांड के सुपरस्टार्स का मैच बुक कर रहे हैं। रॉयल रंबल से रोड टू रैसलमेनिया का आगाज होता है, जिसके लिए रॉयल रंबल को बेहतर बनाने के लिए WWE पूरा जोर लगा देता है। जॉन सीना ने एलान किया कि वो रॉयल रंबल का हिस्सा होंगे। वहीं स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल टाइटल से बाहर कर दिया गया है।
रॉयल रंबल एक ऐसा शो है जो WWE के साल में चार सबसे बड़े शोज़ में एक होता है। इस शो के अलावा रैसलमेनिया, सर्वाइवर सीरीज और समरस्लैम ही सबसे बड़े शो माने जाते हैं।
2019 में होने वाला रॉयल रंबल इवेंट फ़ीनिक्स, एरिज़ोना में होगा। पिछली बार इस जगह पर 2013 में हुए इवेंट में जॉन सीना ने 30 रैसलर्स वाले रॉयल रंबल मैच को जीता था, जबकि द रॉक ने सीएम पंक को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी।
अब रॉयल रंबल पहले से कहीं ज्यादा खास हो गया है क्योंकि मेंस और विमेंस रैसलरों के लिए अलग-अलग रंबल मैचों का आयोजन किया जाता है। इस साल भी 30 रैसलरों के लिए मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच का आयोजन होगा। रॉयल रंबल 27 जनवरी (भारत में 28 जनवरी) को होगा।
आपको बता दें कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने सबसे ज़्यादा 3 रॉयल रंबल मैच जीते हैं, जबकि हल्क हॉगन, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना और बतिस्ता ने 2 बार रॉयल रंबल मैच जीते हैं। रोमन रेंस 3 बार रॉयल रंबल मैच में रनरअप रहे हैं, जो एक रिकॉर्ड है। खैर,अभी WWE ने रॉयल रंबल के लिए कुछ मैच का एलान किया है लेकिन आने वाले दिनों मैच कार्ड में कुछ और मैच शामिल हो जाएंगे।
रॉयल रंबल का अभी तक का मैच कार्ड-
ब्रॉक लैसनर Vs फिन बैलर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
डेनियल ब्रायन Vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप मैच)
30 मैन रॉयल रंबल मैच ( जॉन सीना, डीन एम्ब्रोज, सैथ रॉलिंस, समोआ जो, ड्रू मैकइंटायर, बिग ई, कोफी किंगस्टन, जेवियर वुड्स, अपोलो क्रूज, बैरन कॉर्बिन, इलायस, जिंदर महल,जैफ हार्डी, बॉबी लैश्ले, एंड्राडे अल्मास, इलायस, रे मिस्टीरियो, मुस्तफा अली और आर ट्रूथ)
30 विमेंस रॉयल रंबल मैच (नटालिया,बैली, एंबर मून, रूबी रायट, साराह लोगन, लिव मोर्गन,मिकी जेम्स,एलिसा फॉक्स, मैंडी रोज, सोन्या डेविल,जेलिना वैगा, कार्मेला )
बडी मर्फी Vs एकिरा टोजावा Vs कलिस्टो Vs हिडोयो इटामी (क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए फेटल 4 वे मैच होना है, चौथे सुपरस्टार का नाम आना बाकी है)
रोंडा राउजी Vs साशा बैंक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
असुका Vs बैकी लिंच (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
द बार (शेमस-सिजेरो ) Vs द मिज- शेन मैकमैहन (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच )
रुसेव Vs शिंस्के नाकामुरा (यूएस चैंपियनशिप)
Get WWE News in Hindi Here