रोमन रेंस के लिए साल 2019 काफी ज्यादा खराब माना जा सकता है क्योंकि इसके पहले उनका डब्लू डब्लू ई (WWE) करियर ऊंचाइयों पर था। इस साल वह ज्यादा कमाल नहीं कर पाए। खैर, द बग डॉग अभी WWE के किंग बैरन कॉर्बिन के साथ स्टोरीलाइन में है।
उम्मीद लगाई जा रही है कि TLC पीपीवी की समाप्ति के बाद यह स्टोरीलाइन का अंत हो जाएगा। रोमन रेंस काफी ज्यादा प्रसिद्ध सुपरस्टार है और इसलिए कंपनी उन्हें बड़े पीपीवी रॉयल रंबल में जबरदस्त बुकिंग दे सकती है।
WWE के पास रोमन रेंस के रॉयल रंबल प्रतिद्वंदी के रूप में कई सारे विकल्प है। इसलिए हम बात करने वाले हैं रोमन रेंस के रॉयल रंबल 2020 पीपीवी में 3 संभावित मैचों के बारे में।
#3 रोमन रेंस vs शिंस्के नाकामुरा (इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच)
शिंस्के नाकामुरा फिलहाल WWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है। उनके पास यह चैंपियनशिप बेल्ट पिछले कुछ महीनों से है और लग रहा है आने वाले समय में वह टाइटल जरूर गवाने वाले हैं। ऐसे में उनकी टाइटल रैन तोड़ने के लिए कंपनी के पास द बिग डॉग से बढ़िया विकल्प नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को कंपनी द्वारा WWE चैंपियनशिप हराने के 3 अच्छे विकल्प और 3 बुरे विकल्प
साल 2019 में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन भले ही कोई टाइटल नहीं जीते होंगे लेकिन 2020 की शुरुआत वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतकर कर सकते हैं। शिंस्के नाकामुरा को भी एक बढ़िया प्रतिद्वंदी की जरूरत है और द बिग डॉग उन्हें बढ़िया टक्कर दे सकते हैं।
कुछ समय पहले रिपोर्ट्स भी आयी थी कि कंपनी रोमन रेंस को IC टाइटल देने का प्लान बना रही है। ऐसे में WWE अपने टॉप स्टार के लिए यह बड़ा मैच प्लान कर सकता है। फैंस को रोमन रेंस के लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा पसंद आएगा।