WWE बैकस्टेज शो पर सीएम पंक ने फिर से दस्तक देते हुए कुछ बातों पर चर्चा की। वहीं पंक के साथ साथ काफी सारे रेसलिंग दिग्गज भी मौजूद थे। यहां सभी दिग्गजों ने अपने अपने विजेता सुपरस्टार के नाम की भविष्यवाणी की। रॉयल रंबल 2020 भारत में 27 जनवरी को आने वाली है। ये भी पढ़ें: 5 कारणों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किंग कॉर्बिन vs द फीन्ड अच्छा विकल्प हो सकता हैरेसलिंग दिग्गज सीएम पंक ने बताया कि कीथ ली इस बार रॉयल रंबल जीत सकते हैं, जबकि क्रिश्चिन ने ब्रॉक लैसनक विजेता बताया। पेज ने ओटिस को विनर के रुप में देखा, यंग ने ड्रू मैकइंटायर को रॉयल रंबल विजेता बताया। ये तो बात मेंस रॉयल रंबल की थी विमेंस के रंबल मैच में पंक से साशा बैंक्स को जीत की प्रबल दावेदार बताया, क्रिश्चिन ने शायना बैलजर और पेज ने कायरी सेन का नाम लिया। Men's Royal Rumble PicksCM Punk: Keith LeeChristian: Brock LesnarPaige: OtisYoung: Drew McIntyreWomen's Rumble PicksPunk: Sasha BanksChristian: Shayna BaszlerPaige: Kairi Sane pic.twitter.com/VeP3FqHgfK— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) January 22, 2020 सभी ने अपने विजेता बता दिए हैं लेकिन कौन ये किसी को नहीं पता। पंक का नाम काफी चौंकाने वाला था क्योंकि उन्होंने NXT ब्रांड के सुपरस्टार्स का नाम लिया। हालांकि ट्रिपल एच भी बोल चुके हैं कि रॉयल रंबल में NXT ब्रांड का अच्छा फ्यूचर हैं। चलिए नजर डालते हैं उन रेसलर्स पर जिन्होंने अपने नाम की घोषणा रंबल मैच के लिए कर दी है। # मेंस रॉयल रंबल मैच-ब्रॉक लैसनर(नंबर 1 पर एंट्री)-रोमन रेंस-एजे स्टाइल्स-रैंडी ऑर्टन-रे मिस्टीरियो-मैकइंटायर-एरिक रोवन-रिकोशे-किंग कॉर्बिन-इलायस-जिगलर-रूसेव-बडी मर्फी-बॉबी लैश्ले-एलिस्टर ब्लैक-टकर-ओटिस-ब्रॉन स्ट्रोमैन-नाकामुरा-केविन ओवेंस-समोआ जो-बडी मर्फी-सैथ रॉलिंस# विमेंस रॉयल रंबल मैच-शार्लेट फ्लेयर-एलेक्सा ब्लिस-निकी क्रॉस-साराह लोगन