Royal Rumble 2024: जानिए 3 कारण क्यों Randy Orton को पहली बार अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए

Ujjaval
WWE Royal Rumble में टाइटल चेंज संभव है
WWE Royal Rumble में टाइटल चेंज संभव है

Randy Orton: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) इवेंट के आयोजन में अब लगभग एक हफ्ता रह गया है। इस शो में रंबल मैचों के अलावा कुछ अन्य मुकाबले भी बुक किए गए हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns), एलए नाइट (LA Knight), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच होगा।

मैच में रोमन रेंस की जीत के चांस सबसे ज्यादा हैं लेकिन अगर WWE टाइटल चेंज प्लान कर रहा है, तो फिर रैंडी ऑर्टन इसके लिए अच्छा विकल्प रहेंगे। कुछ कारणों से लगता है कि रैंडी को करियर में पहली बार अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल जीतना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों Royal Rumble 2024 में रैंडी ऑर्टन को नया चैंपियन बनना चाहिए।

3- WWE Royal Rumble में Randy Orton का चैंपियनशिप जीतना Roman Reigns से चोटिल करने का बदला रहेगा

youtube-cover

रोमन रेंस के कारण रैंडी ऑर्टन के करियर के 18 महीने खराब हो गए। मई 2022 में टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच के बाद रैंडी ऑर्टन पर रोमन रेंस और ब्लडलाइन ने हमला किया। इसी के चलते ऑर्टन चोटिल हो गए। रैंडी को पहले से ब्रेक चाहिए था लेकिन यह सिर्फ स्टोरीलाइन एंगल रहा था।

रैंडी ऑर्टन ने वापसी के बाद साफ कर दिया था कि उन्हें रोमन रेंस से बदला लेना है। ऑर्टन के पास करियर के 18 महीने छीने जाने का रोमन से सबसे अच्छा बदला चैंपियनशिप जीतना ही हो सकता है। इसी के चलते Royal Rumble 2024 में वाइपर को अपने करियर में पहली बार इस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाना चाहिए।

2- WWE दिग्गज Randy Orton के ऐतिहासिक करियर में एक और कीर्तिमान शामिल करने के लिए

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन ने अपने WWE करियर में जबरदस्त सफलता हासिल की है। वो वर्ल्ड हैवीवेट और WWE चैंपियन रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने मिड कार्ड और टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया हुआ है। रैंडी Royal Rumble और Money in the Bank जैसे बड़े मैच भी जीत चुके हैं। उन्होंने थोड़े समय पहले अपने करियर में WarGames मुकाबले में जीत के कीर्तिमान को शामिल कर दिया था।

वाइपर का करियर काफी ऐतिहासिक रहा है। वो इसे और बेहतर बनाना चाहेंगे। इसी के चलते रैंडी को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल जीतना चाहिए। ऐसा करने पर वो चैंपियन बन जाएंगे और उनके करियर में एक और बड़ा कीर्तिमान जुड़ जाएगा। यह चीज़ जरूर ही फैंस को पसंद आएगी।

1- Randy Orton को WWE दिग्गज John Cena और Ric Flair के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब लाने के लिए

youtube-cover

जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के नाम WWE इतिहास में सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड है। दोनों 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं। दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन ने 14 मौकों पर टॉप टाइटल पर कब्जा किया है। रैंडी हमेशा से कंपनी के लिए लॉयल रहे हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन द्वारा प्रभावित किया है।

इन सभी चीज़ों को देखते हुए WWE संभावित तौर पर रैंडी को जॉन सीना और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड के करीब लाने की कोशिश कर सकता है। इसका पहला कदम Royal Rumble 2024 में उठाया जा सकता है, जहां रैंडी सभी को सरप्राइज करते हुए फैटल 4 वे मैच जीत सकते हैं और नए चैंपियन बन सकते हैं। इसी के साथ वो 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल होंगे।

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now