Royal Rumble Subtly Things: WWE Royal Rumble 2025 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। यह प्रीमियम लाइव इवेंट उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। इस इवेंट में जे उसो (Jey Uso) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) क्रमश: मेंस & विमेंस Royal Rumble विजेता बनें। बता दें, इस प्रीमियम लाइव इवेंट में एक भी टाइटल चेंज देखने को नहीं मिला। इस शो के जरिए जरूर भविष्य से जुड़ी कई जबरदस्त चीजें टीज़ की गईं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Royal Rumble 2025 के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- Royal Rumble विनर शार्लेट फ्लेयर WWE WrestleMania 41 में 15 बार की चैंपियन बन सकती हैं
शार्लेट फ्लेयर की Royal Rumble 2025 इवेंट के जरिए वापसी हुई। उन्होंने इस प्रीमियम लाइव इवेंट में विमेंस Royal Rumble मैच में 27वें नंबर पर एंट्री करते हुए इसे जीत लिया। शार्लेट ने इस मुकाबले में 4 सुपरस्टार्स को भी एलिमिनेट किया था। फ्लेयर जल्द ही WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन को WrestleMania में मैच की चुनौती दे सकती हैं। यही नहीं, शार्लेट फ्लेयर को इस संभावित मुकाबले में जीत के लिए बुक करके 15वीं बार विमेंस चैंपियन भी बनाया जा सकता है।
4- क्या WWE में कोडी रोड्स से केविन ओवेंस का बदला लेंगे सैमी ज़ेन?
कोडी रोड्स ने Royal Rumble 2025 में केविन ओवेंस को लैडर मैच में हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। केविन इस मुकाबले में कोडी से खतरनाक फाइट के बाद लहूलुहान हो गए थे। गौर करने वाली बात यह है कि ओवेंस की हालत खराब होने के बाद सैमी ज़ेन उन्हें संभालते हुए दिखाई दिए। याद दिला दें, सैमी ने Raw के आखिरी एपिसोड में रोड्स को गलती से हैलुवा हिट करके हील टर्न लेने के संकेत दिए थे। इस बात की काफी संभावना है कि जे़न, केविन ओवेंस का बदला लेने के लिए जल्द ही कोडी रोड्स पर धोखे से हमला करके दुश्मनी की शुरूआत कर सकते हैं।
3- क्या WWE सुपरस्टार जे उसो को सुपर फेमस होने की वजह से Royal Rumble विजेता बनाया गया?
जे उसो को इस साल Royal Rumble विजेता बनने के दावेदारों में बिल्कुल नहीं गिना जा रहा था। इसके बावजूद जे ने 2025 Royal Rumble मैच के अंत में जॉन सीना को एलिमिनेट करते हुए इसे जीत लिया। देखा जाए तो मेन इवेंट जे मौजूदा परिस्थिति में यह मुकाबला जीतना बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करते थे। WWE ने शायद उसो के काफी ज्यादा फेमस होने की वजह से उन्हें Royal Rumble विजेता बनाने का फैसला किया है। अब देखना रोचक होगा कि जे उसो उनकी इस जीत को सही साबित कर पाते हैं या नहीं।
2- WWE दिग्गज जॉन सीना Elimination Chamber मैच जीत सकते हैं
जॉन सीना 2025 Royal Rumble विजेता बनने के सबसे बड़े दावेदार थे। सीना इस मैच में आखिर तक टिके भी रहें लेकिन जे उसो ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अटकलें लगाई जा रही थीं कि जॉन Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania 41 में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए इतिहास रच सकते हैं। हालांकि, ऐसा करने के लिए अभी भी सभी रास्ते बंद नहीं हुए हैं और दिग्गज ने Elimination Chamber मैच में एंट्री का ऐलान कर दिया है। इस बात की काफी संभावना है कि सीनेशन लीडर को Elimination Chamber मैच में जीत के लिए बुक करके WrestleMania में वर्ल्ड टाइटल मैच का हिस्सा बनाया जा सकता है।
1- क्या WWE में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक फिउड देखने को मिलने वाला है?
Royal Rumble 2025 में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का आखिरकार आमना-सामना हो ही गया। मैच के दौरान इन दोनों स्टार्स के बीच नफरत का फायदा उठाकर सीएम पंक ने इन दोनों को एलिमिनेट किया था। इसके बाद सीएम पंक को लोगन पॉल ने मैच से बाहर कर दिया था। रिंग के बाहर पंक की रोमन के साथ बहस के बाद सैथ से फाइट हो गई थी और रॉलिंस ने सीएम के साथ-साथ रेंस पर भी जबरदस्त हमला कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और रेंस टाइटल भूलकर एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं और WrestleMania में इन तीनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है।