Royal Rumble Stars Country: WWE 1 फरवरी (भारत में 2 फरवरी) को Royal Rumble 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट के लिए कुल 4 बड़े मुकाबले बुक किए गए हैं। इनमें से दो मेंस & विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच हैं। वहीं, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को लैडर मैच में केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इसके अलावा DIY (जॉनी गार्गानो-टॉमैसो चैम्पा) को इवेंट में मोटर सिटी मशीन गन्स (क्रिस सैबिन-एलेक्स शैली) के खिलाफ अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।
रोमन रेंस, जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स इस इवेंट में 2025 Royal Rumble मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई देंगे। इस मुकाबले के जरिए कई बड़े स्टार्स की वापसी भी होने वाली है। यही कारण है कि इस इवेंट के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। WWE भी यह संकेत दे चुकी है कि इस इवेंट में कुछ बड़े सरप्राइज देखने को मिल सकते है इसलिए इस शो को मिस नहीं किया जा सकता है।
बता दें, अभी तक मेंस Royal Rumble मैच के लिए 15 जबकि विमेंस रॉयल रंबल मुकाबले के लिए 10 सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं। इन दोनों मैचों को मिलाकर कुल 35 रेसलर्स के नाम का खुलासा किया जाना अभी बाकी है। बता दें, Royal Rumble 2025 इवेंट में अभी तक 6 देशों के सुपरस्टार्स को जगह दी गई है। इस इवेंट में अमेरिका से सबसे ज्यादा 24, कनाडा और जापान से 2-2 जबकि स्कॉटलैंड, मेक्सिको और आयरलैंड से 1-1 सुपरस्टार्स को शामिल किया गया है।
WWE Royal Rumble 2025 में किन-किन देशों के कौन से सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं?
अमेरिका - अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स, जॉन सीना, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, एलए नाइट, सीएम पंक, जे उसो, रे मिस्टीरियो, लोगन पॉल, चैड गेबल, आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर, कार्मेलो हेज, नाया जैक्स, बेली, शार्लेट फ्लेयर, विमेंस टैग टीम चैंपियन नेओमी-बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, आईवी नाइल, WWE टैग टीम चैंपियन टॉमैसो चैम्पा-जॉनी गार्गानो, क्रिस सैबिन, एलेक्स शैली।
कनाडा- केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन
जापान- यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा, इयो स्काई
स्कॉटलैंड- ड्रू मैकइंटायर
मेक्सिको- पेंटा
आयरलैंड- विमेंस आईसी चैंपियन लायरा वैल्किरिया