WWE के साल 2021 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) के आयोजन में ज्यादा समय नहीं रह गया है और आपको बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 31 जनवरी (भारत में 1 फरवरी) को होना है। आपको याद दिला दें, ब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble 2020 में पहले नंबर पर उतकर समां बांध दिया था और रिकॉर्ड 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने के बाद वह ड्रू मैकइंटायर के हाथों एलिमिनेट हो गए थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें इस वक्त हील टर्न लेने की सख्त जरूरत है
आपको बता दें, प्रोफेशनल रेसलिंग में मैचों के रिजल्ट पहले से ही तय होते हैं, हालांकि, कई बार सुपरस्टार्स की गलती से स्टोरीलाइंस पर काफी प्रभाव पड़ा था। अब जबकि, Royal Rumble मैच के दौरान कई सुपरस्टार्स एक साथ रिंग में कम्पीट करते हैं इसलिए इस मैच के दौरान हमेशा ही गलती होने की संभावना बनी रहती है़। इस आर्टिकल में हम Royal Rumble मैच में हुए 5 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जिनके बारे में फैंस को शायद ही पता होगा।
5- जॉन सीना और बतिस्ता एक साथ एलिमिनेट हुए (WWE Royal Rumble 2005)
1994 Royal Rumble मैच में लेक्स लूगर और ब्रेट हार्ट ने एक-दूसरे को एक साथ एलिमिनेट कर लिया था और WWE ने जानबूझकर इस मैच को इस तरह बुक किया था। इस वजह से इन दोनों ही सुपरस्टार्स को उस मैच का विजेता घोषित किया गया था। 2005 Royal Rumble मैच में भी जॉन सीना और बतिस्ता एक साथ एलिमिनेट हो गए, हालांकि, यह प्लान का हिस्सा नहीं था और प्लान के मुताबिक, बतिस्ता को यह मैच जीतना था।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WrestleMania को दो दिन कराना बिजनेस के लिए अच्छा है और 2 कारण क्यों बिजनेस के लिए खराब है
इसके बाद विंस मैकमैहन ने स्थिति को संभालने के लिए एरीना में एंट्री की लेकिन जल्दबाजी में रिंग में एंट्री करने की कोशिश में उनके दोनों पांव में खिचाव आ गया। इस दौरान रेफरी और दोनों सुपरस्टार्स मैच का असली विजेता घोषित करने के लिए बहस कर रहे थे और विंस के ऑर्डर के बाद मैच को दुबारा शुरू किया गया। इसके बाद बतिस्ता, जॉन सीना को हराकर Royal Rumble विजेता बनने में कामयाब रहे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- रैंडी सैवेज ने खुद को एलिमिनेट किया (Royal Rumble 1992)
1992 Royal Rumble मैच काफी यादगार रहा था क्योंकि पहली बार इस मैच के दौरान WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप लाइन पर थी। हालांकि, इस मैच के दौरान काफी बड़ी गलती हो गई जहां जेक द स्नेक रॉबर्ट्स को एलिमिनेट करने के बाद रैंडी सैवेज टॉप रोप से उनपर कूद गए थे।
हालांकि, सामान्य स्थिति में इसे एलिमिनेशन माना जाता है लेकिन अब जबकि, यह गलती से हो गया था इसलिए कमेंटेटर्स ने गलती पर पर्दा डालते हुए कहा कि सैवेज को किसी दूसरे सुपरस्टार ने टॉप रोप से नीेचे नही फेंका था इसलिए उनकी एक बार फिर मैच में एंट्री हुई।
3- एलेक्स राइली गलती से एलिमिनेट हो गए (Royal Rumble 2011)
साल 2011 एलेक्स राइली को हील सुपरस्टार के रूप में काफी पुश दिया गया और WWE ने Royal Rumble मैच में राइली द्वारा जॉन सीना को एलिमिनेट कराने का प्लान बना रखा था। हालांकि, सीना को एलिमिनेट करने के बजाए राइली ने खुद को एलिमिनेट कर दिया।
इस एलिमिनेशन से सीना भी खुद हैरान रह गए और आपको बता दें, WWE ने इसके बाद अपने प्लान में बदलाव करते हुए उस वक्त के WWE चैंपियन मिज द्वारा सीना को एलिमिनेट कराया। इसके बाद WrestleMania 27 में सीना vs मिज का मैच देखने को मिला लेकिन द रॉक की वजह से सीना यह मैच हार गए थे।
2- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (WWE Royal Rumble 1996)
स्टोन कोल्ड Royal Rumble इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स में से एक हैं और आपको बता दें, वह Royal Rumble मैच को रिकॉर्ड तीन बार जीत चुके हैं। साल 1996 में डेब्यू Royal Rumble मैच में स्टोन कोल्ड को रिंग में आखिरी बचे चार सुपरस्टार्स में से एक के रूप में बुक किया गया था।
हालांकि, इस मैच में स्टोन कोल्ड से बड़ी गलती हो गई और इस मैच में एक सुपरस्टार को क्लोजलाइन के जरिए एलिमिनेट करने के बाद वह भी गलती से एलिमिनेट हो गए। स्टोन कोल्ड के अनुसार, उस वक्त वह रोप्स पर पकड़ न बना पाने की वजह से गलती से रिंग के बाहर गिर पड़े थे।
1- द रॉक का पैर जमीन से छू गया था (Royal Rumble 2000)
2020 Royal Rumble मैच में द रॉक ने बिग शो को टॉप रोप से नीचे गिराकर इस मैच को जीता था लेकिन इस मैच में काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। आपको बता दें, इस मैच में द रॉक का पैर जमीन से पहले छुआ था और तकनीकी रूप से बिग शो इस मैच के विजेता थे।
हालांकि, WWE ने इस गलती को स्टोरीलाइन में तब्दील कर दिया और इस स्टोरीलाइन के दौरान बिग शो खुद को Royal Rumble विजेता साबित करने में लगे हुए थे। इसके बाद साल 2014 में WWE RAW में वापसी के बाद रॉक ने बिग शो के सामने बात कबूली की कि बिग शो Royal Rumble मैच के विजेता थे।