पिछले साल कोरोना महामारी फैलने की वजह से WWE को Hall of Ceremony कैंसिल करना पड़ा था और इसके अलावा कंपनी को रेसलमेनिया 36 (WrestleMania 36) का आयोजन बिना फैंस के लिए कराने के लिए मजबूर होना पड़ा था। लाइव ऑडियंस के अनुपस्थिति में WWE ने WrestleMania 36 को पहली बार परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित कराया था। यहीं नहीं, WWE ने WrestleMania का आयोजन एक दिन के बजाए दो दिनों तक किया था।ये भी पढ़ें: 5 Royal Rumble मैच जो RAW और SmackDown में हुए थेयह कहना गलत नहीं होगा कि WrestleMania 36 काफी अनोखा शो रहा था लेकिन इस शो के दौरान फैंस की कमी जरूर खली थी। आपको बता दें, WWE ने इस साल WrestleMania के लिए प्लान की घोषणा कर दी है और इस साल भी कंपनी शोज ऑफ शोज का आयोजन दो दिनों तक करेगी, हालांकि, इस साल फैंस एरीना में मौजूद रहेंगे। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों का जिक्र करने हैं कि क्यों WrestleMania का आयोजन दो दिन कराना बिजनेस के लिए अच्छा है और 2 कारण क्यों बिजनेस के लिए खराब है।5- WrestleMania का आयोजन दो दिन करने से फैंस के लिए इसे देखना आसान हो जाएगा@SuperSportTV will broadcast a whole 8 hours of @WWE #WrestleMania. I'm too psyched😋 pic.twitter.com/y5TiuyEh3u— PenZbar Sïr Nosi (@PenZbar__Senosi) April 7, 2019एक समय WrestleMania शो केवल 4 घंटे का होता था लेकिन समय के साथ इस शो की अवधि बढ़ती गई। आपको बता दें, किक-ऑफ शो को मिलाकर यह शो करीब 7 घंटे का हो जाता है और इतना लंबा शो देखना फैंस के लिए आसान नहीं होता है। हालांकि, जब पिछले साल WWE ने WrestleMania के शो को दो दिन में कराया गया था तो फैंस ने इस चीज की तारीफ की थी।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों जे उसो Royal Rumble 2021 मैच जीत सकते हैंइस साल भी WrestleMania का आयोजन दो दिनों तक कराया जाना है, हालांकि, इस साल के मैच कार्ड में ज्यादा मैच होने वाले हैं लेकिन शो के दो दिनों तक आयोजन किये जाने की वजह से फैंस के लिए पहले के मुताबिक यह शो देखना आसान हो जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।