कई साल बाद इस बार रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर नजर आएंगे। रॉयल रंबल मैच में वो नंबर एक पर एंट्री करेंगे। Dropkick DiSKussions पॉडकास्ट में इस बार टॉम और कोरी गंज ने रॉयल रंबल मैच में लैसनर के रोल को लेकर बात की।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
टॉम ने कहा कि,"लैसनर का किरदार रॉयल रंबल मैच में छोटा ही रहेगा। हमें कुछ अच्छा और क्लासिक यहां पर नहीं देखने को मिलेगा। पहले सात और दस एंट्रेस लैसनर के लिए ही रहेंगी। लोग इस पर बहुत जल्दी आएंगे। लैसनर जिन्हें आसानी से रिंग के बाहर फेंक सकते हैं। मैच में पूरी तरह लैसनर हावी हो जाएँ और इसके बाद कीथ ली या स्ट्रोमैन जैसा सुपरस्टार आ जाए। यहां से फिर मैच की शुरूआत होगी और इसके बाद कुछ देर वो और रूक सकते हैं। ब्रॉक लैसनर ने आर ट्रुथ और और रिकोशे पर हमला किया था। ये इसलिए क्योंकि लोग लैसनर से और नफरत करने लग जाएं। क्योंकि लैसनर से जितनी नफरत रॉयल रंबल मेैच में होगी और उसके बाद जो उन्हें एलिनिमेट करेगा उससे सबसे ज्यादा चीयर मिलेगा। इस लिस्ट में अभी सभी के फेवरेट केन वैलासकेज ही है। और ही ये काम करेंगे।"
रॉयल रंबल को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 26 जनवरी को इस पीपीवी का आयोजन होगा।