WWE NXT चैंपियन फिन बैलर (Finn Balor) साल 2020 का रिमैच लड़ने के लिए तैयार है। इसके अलावा स्पोर्ट्सकीड़ा से एक्सक्लूसिव बात करते हुए WWE के पूर्व NXT चैंपियन फिन बैलर (Finn Balor) ने बताया कि साल 2019 में WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ उनका मैच करियर का सबसे बेस्ट मुकाबला था।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने दिया WWE में अपने 36 साल के पुराने दुश्मन को सोशल मीडिया पर मुंह तोड़ जवाब अब लगभग दो साल हो गए हैं जब फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर ने WWE की रिंग को शेयर किया था और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था। साथ ही फिन बैलर ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपने अनुभव के बारे में बात की. ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में 2 या उससे कम सेकंड्स तक ही टिक पाएIt was POWER vs. POWER for the #UniversalChampionship at #RoyalRumble. @FinnBalor @BrockLesnar pic.twitter.com/MFQ6GNI8uN— WWE (@WWE) January 28, 2019वो एक शानदार रात थी, ब्रॉक लैसनर ने अपने नाम के मुताबिक काम किया। ये बहुत कम होता है जब आप शानदार महसूस करते हैं। एक चीज़ मुझे बहुत अच्छे से याद है जब मैं एंट्री कर चुका था और ब्रॉक लैसनर का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आए, वो बहुत गंभीर दिख रहे थे और सीरियस थे जैसे जिंदगी और मौत का सवाल है।ये भी पढ़ें: 99 WWE सुपरस्टार्स और उनका जन्मदिन कब होता है: रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर समेत आपके पसंदीदा रेसलर का जन्म किस साल में हुआ?उसके बाद मैं सब कुछ भूल गया क्योंकि आप एक्टिंग नहीं कर रहे थे, दिखावा और परफॉर्म नहीं कर रहे थे क्योंकि हम उस शानदार पल का आनंद ले रहे थे। मैं उस वक्त ब्रॉक लैसनर की दुनिया जी रहा था। ये बहुत कम लाइफ में होता है। आप मगन हो जाते हैं और आपको पता नहीं लगता कि क्या हो रहा है।फिन बैलर ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर के साथ रिंग शेयर करने का मौका मिले और उसी पल को फिर से महसूस किया जा सके।WWE में पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे फिन बैलरसाल 2016 में जब ब्रांड को बांटा गया और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर आया गया था। फिन बैलर ने समरस्लैम में सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया था लेकिन वो चोटिल हुए थे। हालांकि अगली रात उन्होंने अपनी बेल्ट को वापस कर दिया। कुछ वक्त बा उनकी वापसी हुई तब उन्हें टाइटल मैच नहीं मिला लेकिन साल 2019 में लैसनर के खिलाफ उतारा गया। मैच अच्छा था लेकिन फिन बैलर जीत नहीं पाए। अब फिन बैलर NXT का हिससा हैं और वहां चैंपियन हैं।The first-ever @WWE Universal Champion @FinnBalor heads to the ring to hand over his newly gained gold. #RAW pic.twitter.com/WOgvL93fb2— WWE (@WWE) August 23, 2016WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।