Charlotte Flair Post Fan Funny Comment: WWE स्टार शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने Royal Rumble 2025 में धमाकेदार वापसी की। वो विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनीं और इसमें बड़ी जीत दर्ज की। फ्लेयर दूसरी बार रंबल मुकाबला जीतने वाली एकमात्र विमेंस स्टार बन चुकी हैं। फ्लेयर ने अब इससे जुड़ी कुछ खूबसूरत फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और एक फैन ने मजेदार कमेंट किया है, जिसे पढ़कर आप भी हंस पड़ेंगे।आप नीचे शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postइंटरनेट रेसलिंग जगत में हल्क होगन के नाम से एक मीम काफी ज्यादा वायरल है। अगर किसी सुपरस्टार को ज्यादा पुश मिलता है, या वो लगातार मैच जीतते हैं, तो उनकी तुलना WWE दिग्गज हल्क होगन से की जाती है। इसका बड़ा कारण यह है कि हल्क होगन को उनके प्राइम समय में हरा पाना बेहद मुश्किल था और वो ज्यादातर मौकों पर जीत ही दर्ज करते थे। यह कारण है कि फैंस अमूमन नए स्टार्स, जिन्हें बहुत ताकतवर दिखाया जाता है या तगड़ा पुश मिलता है, उनकी तुलना हल्क होगन से करके उन रेसलर्स के मजे लेते हैं। फैंस ने अमूमन देखा होगा कि स्टार्स के सरनेम को बदलकर उसमें होगन जोड़ दिया जाता है। अब एक फैन ने शार्लेट फ्लेयर को मिल रहे पुश और उनकी Royal Rumble में जीत की तुलना हल्क होगन से करके मजे लिए हैं। उन्हें फ्लेयर को विमेंस डिवीजन की हल्क होगन बताया। उन्होंने रोने वाला इमोजी लगाकर कमेंट को और मजेदार बनाया। उन्होंने लिखा,"विमेंस डिवीजन की हल्क होगन।"आप नीचे शार्लेट फ्लेयर की पोस्ट पर फैन का कमेंट देख सकते हैं:दिग्गज की पोस्ट पर फैन का कमेंट (Photo: Charlotte Flair Instagram)WWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर अगले SmackDown का बनेंगी हिस्साविमेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद शार्लेट फ्लेयर ने Raw में अपनी अपीयरेंस दी थी। इसी बीच रिया रिप्ली ने आकर उन्हें कंफ्रंट करते हुए WrestleMania में उन्हें विरोधी के रूप में चुनने के लिए कहा था। फ्लेयर NXT के आखिरी एपिसोड में भी नज़र आई थीं और जूलिया को धमकी दी थी। अब वो SmackDown के अगले शो का हिस्सा बनने वाली हैं। वो यहां WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन को कंफ्रंट कर सकती हैं। फ्लेयर इसके बाद WrestleMania में अपनी विरोधी के रूप में किसी एक चैंपियन को चुन सकती हैं। View this post on Instagram Instagram Post