कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) 2009 में अपने डेब्यू के बाद से हर एक रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, अब ये रिकॉर्ड टूटने वाला है। पिछले 11 सालों से किंग्सटन ने WWE यूनिवर्स को Royal Rumble मैच में एलिमिनेशन से बचते हुए कई शानदार मूव्स और तरीके दिखाए हैं। पिछले कुछ सालों में कोफी को इस मैच के लिए जाना जाने लगा था और उनकी एंट्री के लिए हर कोई उत्साहित रहता था।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: गोल्डबर्ग ने फेमस सुपरस्टार पर किया अटैक, ऐज का चौंकाने वाला ऐलान, 40 साल के दिग्गज ने मचाया बवाल
कोफी किंग्सटन का WWE Royal Rumble मैचों में रिकॉर्ड
पूर्व टैग टीम चैंपियन ने Royal Rumble की स्ट्रीक की शुरुआत 2009 में डॉल्फ ज़िगलर के साथ की थी और दोनों ही सुपरस्टार्स लगातार 11 Royal Rumble मैचों का हिस्सा रहे थे। ज़िगलर ने पहले ही इस साल के मैच में अपनी एंट्री की घोषणा कर दी है और इसका मतलब है कि वो केन का लगातार 13 Royal Rumble मैचों का हिस्सा रहने वाले रिकॉर्ड को तोड़ने वाले हैं।
मुस्तफा अली ने Raw के एपिसोड में बताया कि वो Royal Rumble मैच में किंग्सटन की जगह लेने वाले हैं और इसका अर्थ है कि अब बड़ा रिकॉर्ड टूटने वाला है। कुछ हफ्ते पहले Raw के एक एपिसोड में किंग्सटन को जबड़े में चोट लग गई थी और इसके बाद से ही वो नजर नहीं आए हैं। साथ ही किंग्सटन की WWE में वापसी को लेकर भी कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें;- WWE Raw में दिग्गज की धमाकेदार वापसी के बावजूद एपिसोड को लेकर फैंस का फूटा, ट्विटर पर निकाली अपनी भड़ास
ये बात तो साफ पता चल रही है कि जब भी कोफी किंग्सटन की वापसी होगी तो वो रेट्रीब्यूशन के लीडर अली के साथ अपनी दुश्मनी की शुरुआत करेंगे। Royal Rumble मैच में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स शामिल है और Raw के इस एपिसोड में शेमस और जॉन मॉरिसन ने अपनी एंट्री की घोषणा कर दी है। अबतक मेंस Royal Rumble मैच के लिए 15 सुपरस्टार्स की घोषणा हो गई हैं। साथ ही विमेंस Royal Rumble मैच के लिए 12 सुपरस्टार्स की घोषणा हो गई हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।