Rumor Killer on Shinsuke Nakamura: WWE ने पिछले कुछ समय में बहुत सारे रेसलर्स को रिलीज कर दिया है। इसी बीच शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) का नाम भी चर्चा का विषय बना था और अफवाहें आई थी कि उन्हें भी रिलीज कर दिया है। अब इस 45 वर्षीय दिग्गज को लेकर अच्छी खबर आई है। उनके रिलीज की बात पूरी तरह से झूठ है।
WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेना बैज़लर और डकोटा काई जैसे स्टार्स को रिलीज कर दिया है। फैंस को यह चीज पसंद नहीं आ रही है लेकिन इसे प्रो रेसलिंग का एक अहम हिस्सा माना जा सकता है। पिछले कुछ सालों में लगातार WWE ने स्टार्स को निकाला है। इन रिलीज के बाद शिंस्के नाकामुरा का नाम भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहा था।
शिंस्के नाकामुरा को WrestleMania 41 में जगह नहीं मिली थी और उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 18 अप्रैल 2025 को लड़ा था। उन्होंने आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल में जगह बनाई थी। नाकामुरा को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा था, जिसमें लिखा था कि उन्हें रिलीज कर दिया गया है। यह गलत है और अभी भी वो कंपनी के साथ बने हुए हैं। WWE की आधिकारिक वेबसाइट पर नाकामुरा एक्टिव रोस्टर का हिस्सा हैं।
WWE WrestleMania 41 से कुछ समय पहले शिंस्के नाकामुरा गंवा बैठे थे अपनी चैंपियनशिप
शिंस्के नाकामुरा पिछले साल अपने नए कैरेक्टर के साथ आए थे। उन्होंने Survivor Series 2024 में एलए नाइट का सामना किया था और उन्हें हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए थे। नाकामुरा का रन अच्छा नहीं रहा और उन्हें बड़े मौके नहीं मिले। मेगास्टार ने WrestleMania 41 के बिल्डअप के दौरान दोबारा टाइटल पर कब्जा कर लिया। उन्होंने नाकामुरा को 7 मार्च 2025 के SmackDown के एपिसोड में हराया और यूएस टाइटल जीत लिया।
नाइट को दोबारा चैंपियन बनते हुए देखकर फैंस बहुत ज्यादा खुश थे। हालांकि, WrestleMania 41 में जेकब फाटू ने मेगास्टार का सामना किया और उनकी बादशाहत का अंत करके चैंपियनशिप जीत ली। नाकामुरा को पिछले कुछ सालों में अच्छी बुकिंग नहीं मिली है और उम्मीद है कि आने वाले समय में वो लगातार टीवी पर नज़र डालकर फैंस का मनोरंजन करेंगे।