रोमन रेंस इस समय कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। रोमन रेंस के पास इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी है। उनका हील रन काफी अच्छा चल रहा है। समरस्लैम में वापसी के बाद रोमन रेंस ने ये टाइटल हासिल कर लिया है। अब ऐसा लग रहा है कि अगले साल रेसलमेनिया 37 तक ये चैंपियनशिप उनके पास ही रहेगी।
ये भी पढ़ें:- NXT TakeOver WarGames रिजल्ट्स: WWE को मिला नया चैंपियन, सैथ रॉलिंस के पुराने साथी ने की चौंकाने वाली वापसी
रोमन रेंस को लेकर बड़ी खबर
रेसलटॉक की रिपोर्ट में रोमन रेंस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल रेसलमेनिया 37 में बड़ा मुकाबला रोमन का होगा। और WWE ये प्लानिंग द रॉक के साथ कर रहा है। यानि की पिछले कुछ समय से जो बातें चल रही है वो अभी भी है कि द रॉक और रोमन रेंस का मुकाबला अगले साल होने वाला है।
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर किसी वजह से द रॉक उपस्थित नहीं रहते हैं तो WWE की नजर में कुछ और भी सुपरस्टार हैं जिनके साथ उनका मुकाबला हो सकता है। रेसलटॉक ने अपनी रिपोर्ट में बिग ई और डेनियल ब्रायन का नाम सबसे पहले लिया है। यानि की द रॉक के नाम रहने पर इन दोनों में से किसी एक के साथ रोमन रेंस का मैच हो सकता है।
ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस के बीच सर्वाइवर सीरीज में शानदार मैच हुआ था। और इस नाम पर भी शायद WWE चर्चा कर रहा है। एक बार फिर रेसलमेनिया 37 में इन दोनों का मुकाबला देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच इस साल रेसलमेनिया में होने वाला था लेकिन कोविड के कारण इसमें दिक्कत आ गई थी। रोमन रेंस ने अपना नाम वापस ले लिया था। ये मैच भी बैकअप के तौर पर रखा गया है।
अभी के हिसाब से देखा जाए तो द रॉक का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। पिछले कुछ महीनों से द रॉक और रोमन रेंस भी ये बात कह चुके हैं। दोनों एक दूसरे का सामना करना चाहते हैं। रेसलमेनिया को होने में अभी कुछ समय बाकि है। और शायद रॉयल रंबल से द रॉक और रोमन रेंस की कहानी की शुरूआत हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर फैंस के लिए ये ड्रीम मैच होगा।
ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: WWE चैंपियन को मिला बड़ा 'धोखा', मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल