Motor City Machine Guns Emotional Farewell promo: WWE में पिछले कुछ समय में कई नाम जुड़े हैं और अब एक दिग्गज टैग टीम ने कंपनी का हिस्सा बनने से पहले अपने पुराने प्रमोशन में फेयरवेल में जो कहा उसे सुनकर आपके आंसू नहीं रूकेंगे। यह टैग टीम जल्द ही WWE का हिस्सा बनने वाली है।
हम बात कर रहे हैं मोटर सिटी मशीन गन्स की, जिसके मेंबर एलेक्स शेली ने हाल में बेहद भावुक बातें कहीं। वह और क्रिस सेबिन टैग टीम डिवीजन में एक बड़ा नाम बना चुके हैं। ऐसी खबरें हैं कि WWE के साथ उनकी साइनिंग जल्द ही ऑफिशियल कर दी जाएगी।
एलेक्स ने लगभग इसको कन्फर्म कर दिया था। उन्होंने ऐसा वेस्ट कोस्ट प्रो, डेडलॉक प्रो रेसलिंग, और प्रेस्टीज रेसलिंग के द्वारा होस्ट किए गए अनटचेबल पीपीवी में अल्फा जो के खिलाफ हुए मैच के बाद किया था। 41 वर्षीय एलेक्स ने अपनी स्पीच की शुरूआत में कहा कि यह शायद कंपनी के साथ उनका आखिरी समय हो। उन्होंने कहा कि रेसलिंग का भविष्य वेस्ट कोस्ट प्रो के साथ सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने यह भी बताया कि वो इन तीनों टॉप प्रमोशन में शायद वापस नहीं आने वाले हैं। उन्होंने फैंस को अलविदा कहते हुए कहा,
"स्पॉइलर अलर्ट, मैं शायद यहां वापस नहीं आऊंगा।"
WWE ने हाल में काफी बड़े नामों को अपने साथ शामिल किया है
WWE के साथ पिछले कुछ समय में काफी बड़े रेसलर्स जुड़ चुके हैं। इनमें जूलिया को फैंस ने WrestleMania XL वीकेंड के दौरान NXT Stand & Deliver 2024 के समय देखा था। वहीं स्टैफनी वकेर ने कुछ दिन पहले ही कंपनी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और वह WWE के मैक्सिको टूर में हुए एक हाउस शो के दौरान WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन आईला डौन के खिलाफ मैच जीत चुकी हैं।
ऐसी ही एक जानकारी ऑस्ट्रेलियन रेसलर डेल्टा ब्रैडी को लेकर भी आई थी। Fightful Select के हवाले से आई खबर के मुताबिक उन्हें शायद कंपनी ने साइन कर लिया है। इसका कंफर्मेशन अभी नहीं आया है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि आने वाले समय में हमें वह कंपनी में दिखाई दे सकती हैं। NXT के हालिया एपिसोड में विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ ने जूलिया और स्टैफनी के नाम का जिक्र करके इस बात की संभावना को बल दिया है कि वह जल्द ही शो में दिखाई दे सकती हैं।