Gunther WrestleMania 41 Opponent Prediction: अगले साल जनवरी में WWE में दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का रिटायरमेंट टूर शुरू होगा। वो कुछ प्रीमियम लाइव इवेंट्स में भी एक्शन में नज़र आएंगे। कई स्टार्स उन्हें मैच लड़ने के लिए चुनौती पेश कर चुके हैं। WWE में इस समय गुंथर अच्छा काम कर रहे हैं। उम्मीद के मुताबिक उनका वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन लंबा चलेगा। खैर WWE पैनलिस्ट सैम रॉबर्ट्स (Sam Roberts) ने अब बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि WrestleMania 41 में सीना और गुंथर का मुकाबला होना चाहिए।
Money in the Bank 2024 में इस बार जॉन सीना ने सरप्राइज एंट्री की थी। उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा कि साल 2025 उनका अंतिम होगा। इस खबर के बाद फैंस दुखी हुए थे। राहत देने वाली न्यूज ये थी कि वो अगले साल एक्शन में दिखेंगे। अब रेसलिंग वर्ल्ड में लगातार चर्चाएं चल रही हैं कि सीना के प्रतिद्वंदी कौन होंगे। इस पर कई दिग्गज भी अपनी बात रख चुके हैं।
NotSam Wrestling पॉडकास्ट के एपिसोड में सैम रॉबर्ट्स ने कहा कि वो अगले साल WrestleMania 41 में गुंथर और सीना के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखना चाहते हैं। उनके अनुसार,
मैं चाहता हूं कि जॉन सीना को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में उसके खिलाफ मौका मिलना चाहिए जो अभी है। मैं गुंथर को उनके खिलाफ लड़ते हुए देखना चाहता हूं। हो सकता है कि सीना Elimination Chamber मैच जीतें और फिर WrestleMania 41 में गुंथर को टक्कर दें।
सैम रॉबर्ट्स ने तो गुंथर और जॉन सीना को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। वैसे अगर इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ तो मजा आ जाएगा। फैंस जरूर इस मुकाबले को देखना पसंद करेंगे। कंपनी को बिजनेस के लिहाज से भी बहुत फायदा होगा। कहीं ना कहीं ट्रिपल एच को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
WWE SummerSlam 2024 में गुंथर को मिली थी सफलता
गुंथर ने पिछले महीने SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से उनका प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। हाल ही में उन्होंने WWE Bash in Berlin इवेंट में अपने टाइटल को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड किया था। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। अंत में गुंथर ने शानदार अंदाज में अपनी चैंपियनशिप रिटेन की।