WWE में इस समय सैमी जेन(Sami Zayn) का काफी बड़ा नाम हो गया हैं। हाल ही में इस फेमस WWE सुपरस्टार ने प्रो रेसलिंग में अपने 18 साल पूरे कर 19वे साल में प्रवेश कर लिया हैं। सैमी जेन ने इस चीज की खुशी ट्विटर पर जाहिर की। ट्विटर पर इस सुपरस्टार ने कहा कि अब प्रोफेशनल रेसलर के तौर पर उन्होंने 19वे साल में प्रवेश कर लिया है। ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंदWWE सुपरस्टार सैमी जेन का बड़ा कारनामाWWE सुपरस्टार सैमी जेन ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया और साथ ही जिनके साथ अभी तक के करियर में मुलाकात हुई उन्हें भी प्यार दिया है। सैमी जेन ने ये भी कहा कि अभी तक उन्होंने अच्छा काम किया हैं।I had my first wrestling match 19 years ago today. I’ve done well. Thanks to everyone along the way.— Sami Zayn (@SamiZayn) March 1, 2021सैमी जेन का अभी तक रेसलिंग में करियर शानदार रहा हैं और WWE में भी उन्होंने अपना नाम काफी कमाया है। WWE में भी वर्ल्ड चैंपियनशिप पर उन्होंने कब्जा जमाया है और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में जबरदस्त काम उन्होंने कुछ समय पहले ही किया था। WWE में सिंगल सुपरस्टार के रूप में सैमी जेन को पुश बहुत मिला और इसका फायदा भी उन्होंने उठाया।यह भी पढ़ें: 5 मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते उनके माता-पिता भी रेसलर रहे हैं किसी बड़े टाइटल पिक्चर में सैमी जेन ज्यादा नहीं रहे लेकिन रिंग में उन्होंने जबरदस्त मैच फैंस को दिए है। NXT में भी उन्होंने शानदार काम किया था और वहां भी वो चैंपियन बने। NXT में शानदार काम करने की वजह से ही मेन रोस्टर में उन्हें जल्दी बुलाया गया था। इसके बाद मेन रोस्टर में भी उन्हें पुश दिया गया और काफी अच्छा काम उन्होंने किया। सैमी जेन फिलहाल किसी बड़ी राइवलरी में शामिल नहीं है लेकिन पिछले साल उऩ्होंने अच्छा काम किया था।ये भी पढ़ें:- सिर्फ 8 दिन में WWE को Raw में मिला नया चैंपियन, 16 साल बाद चैंपियनशिप जीतकर दिग्गज ने रचा इतिहासपिछले साल दिसंबर माह के अंत में ही बिग ई ने उन्हें हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। इससे पहले ये चैंपियनशिप रन सैमी जेन का बहुत ही शानदार रहा था और उनकी वजह से ही ये चैंपियनशिप काफी लाइमलाइट में आ गई थी। WWE में सैमी जेन का एक रेसलर के रूप में इस समय भी बहुत बड़ा कद हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।