WWE TLC 2020 पीपीवी से पूर्व आखिरी SmackDown एपिसोड में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। शो की शुरुआत में हुए केविन ओवेंस और रोमन रेंस के सैगमेंट से लेकर ओटिस की बड़ी जीत तक शो में कई अच्छी चीजें देखने को मिलींइसी शो में मौजूदा WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन सैमी जेन का अवॉर्ड्स सैगमेंट भी देखने को मिला। ये कुछ ही दिन बाद होने वाले WWE Slammy Awards 2020 शो को प्रोमोट करने का एक तरीका रहा।इस सैगमेंट की खास बात ये रही कि इसमें सैमी ने खुद को रिटर्न ऑफ द ईअर, मैच ऑफ द ईअर और अंत में जब सुपरस्टार ऑफ द ईअर अवॉर्ड की बारी आई तो उसमें बिग ई का नाम लिखा हुआ था।ये भी पढ़ें: WWE SmackDOwn, 18 दिसंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंबिग ई को देख जेन भी चौंक उठे और कहा कि शायद इसमें कुछ गलती है। लेकिन इससे पहले इंटरकांटिनेंटल चैंपियन कुछ कर पाते, तभी पूर्व टैग टीम चैंपियन बिग ई ने खतरनाक तरीके से जेन पर अटैक कर दिया और वहां से चले गए।"HEADS ARE GOING TO ROLL!@SamiZayn is going to get to the bottom of this Sami Awards disaster!#TalkingSmack pic.twitter.com/JzFwRo3ZqW— WWE (@WWE) December 19, 2020इस एक सैगमेंट ने ना केवल WWE Slammy Awards 2020 को प्रोमोट किया बल्कि इससे ये भी संकेत मिले हैं कि साल 2021 में बिग ई बड़े पुश के साथ प्रवेश करने वाले हैं।हालांकि TLC 2020 के लिए दोनों सुपरस्टार्स के बीच किसी मैच की पुष्टि नहीं की गई लेकिन आखिरी मोमेंट पर इस मुकाबले को मैच कार्ड से जोड़ा जा सकता है।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस के किया दिग्गज का बुरा हालसैमी जेन और बिग ई WWE में पहले भी आमने-सामने आ चुके हैंAlllllllllllll the way down! 🎢#SmackDown @WWEBigE @SamiZayn pic.twitter.com/nb2EEgwTLt— WWE (@WWE) December 19, 2020WWE ड्राफ्ट 2020 में बिग ई को ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन से अलग करने का मतलब साफ था कि उन्हें बहुत बड़ा सिंगल्स पुश मिलने वाला है और सैमी जेन के खिलाफ मौजूदा स्टोरीलाइन उसी की शुरुआत है।लेकिन ये पहली बार नहीं है जब जेन और बिग ई आमने-सामने होंगे। 2017 में केविन ओवेंस और सैमी जेन की टीम द न्यू डे की बड़ी दुश्मन हुआ करती थी। इनके बीच काफी संख्या में टैग टीम मैच भी लड़े गए।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 18 दिसंबर 2020