SmackDown के एपिसोड से WWE ने सबको प्रभावित किया। WWE के पिछले कुछ एपिसोड बढ़िया रहे हैं। SmackDown का ये एपिसोड भी उसी तरह बेहतर साबित हुआ। WWE ने बढ़िया बुकिंग की और SmackDown को रोचक बनाया। WWE द्वारा पहले ही कुछ मैच बुक हो चुके थे।
इसके अलावा भी कुछ मैच और सैगमेंट देखने को मिले। TLC पीपीवी के पहले ये SmackDown का अंतिम एपिसोड था और इस वजह से हर किसी को काफी उम्मीदें थी। इसके चलते मैचों को हाइप किया गया। टैग टीम चैंपियनशिप मैच शानदार साबित हुआ। इसके अलावा अन्य टैग टीम और सिंगल्स मैच भी रोचक रहे।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस ने दिग्गज का किया बुरा हाल, आया फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब
हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें रहती हैं। फैंस को कुछ बातें पसंद आती हैं वहीं कुछ चीज़ों से फैंस निराश हो जाते हैं। इसी तरह SmackDown के एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिली और कुछ चीज़ों ने निराश किया। इसलिए आइए TLC के पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर नजर डालते हैं।
1- अच्छी बात: SmackDown में टॉप टाइटल्स के लिए मैच से पहले स्टोरीलाइन का बिल्डअप
SmackDown के एपिसोड में दोनों टॉप चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन जबरदस्त रही हैं। दरअसल, रोमन रेंस और केविन ओवेंस एक ओर शानदार फ्यूड दे रहे हैं। दूसरी ओर साशा बैंक्स और कार्मेला की स्टोरीलाइन भी शानदार रही हैं। रोमन रेंस ने इस हफ्ते लगातार ओवेंस पर दबदबा बनाया। इसके अलावा कार्मेला का टोस्ट वाला सैगमेंट रोचक रहा था।
SmackDown विमेंस चैंपियनशिप की इस स्टोरीलाइन ने भी सबको प्रभावित किया है। WWE ने मैच के लिए हाइप बनाने के लिए सही तरह के सैगमेंट का आयोजन किया था। SmackDown के दोनों टॉप टाइटल की स्टोरीलाइन इस समय जबरदस्त नजर आ रही हैं। WWE को इसके चलते ही ब्लू ब्रांड की रेटिंग्स में बड़ा फायदा मिल रहा है और ये काफी बढ़िया चीज़ है।
ये भी पढ़ें;- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने अपने दुश्मन का किया बहुत ही बुरा हाल, 129 किलो का रेसलर बना 'सुपरस्टार ऑफ द ईयर'
1- बुरी बात: बियांका ब्लेयर को अपने करियर के सबसे बड़े मैच में हार मिलना
WWE ने बियांका ब्लेयर और बेली के मैच को बुक किया था। हर एक फैन मैच के लिए उत्साहित था। ये ब्लेयर का सबसे बड़ा मैच था और हर कोई इसके लिए उत्साहित था। मैच जबरदस्त साबित हुआ और दोनों सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया।
कई अच्छे मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। लग रहा था कि बियांका ब्लेयर को जीत मिलेगी। खैर, ऐसा कुछ नहीं हुआ। अंत में जाकर बियांका ब्लेयर को हार मिली। हर एक फैन इससे निराश था। खैर, ब्लेयर भविष्य में जरूर चैंपियन बनने का दम रखती हैं।
2- अच्छी बात: टैग टीम चैंपियनशिप मैच
SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच को पूरे शो का जबरदस्त मैच कहा जा सकता था। सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त काम किया। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने अपने टाइटल को डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड के खिलाफ डिफेंड किया था।
मैच से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी लेकिन उन्होंने उम्मीदों से बढ़कर एक अच्छा और बेहतर मैच दिया। मैच में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने टाइटल को रिटेन किया। हील सुपरस्टार्स ने भी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया होगा। टैग टीम चैंपियनशिप ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
2- बुरी बात: फिलर मैचों को बुक करना
WWE ने SmackDown के एपिसोड में टाइम पूरा करने के लिए दो खराब मैच तय किये। लिव मॉर्गन और रूबी रायट को टीवी टाइम मिलना अच्छा था लेकिन मैचों की क्वालिटी काफी ज्यादा खराब रही। WWE को सुपरस्टार्स को ज्यादा समय देकर अच्छे मैचों को तय करना चाहिए था।
इसके अलावा ओटिस और शिंस्के नाकमुरा का मैच भी ज्यादा खास नहीं था। ये काफी छोटा था और आसानी से इसका अंत हो गया था। WWE ने इन दोनों मैचों में क्वालिटी का ध्यान नहीं दिया और ये खराब चीज़ रही।
ये भी पढ़ें;- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 18 दिसंबर 2020