कई रिपोर्ट्स में ये खबरें सामने आई है कि इस बार समरस्लैम (SummerSlam) में जॉन सीना (John Cena) और रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला होगा। जॉन सीना भी WWE में वापसी के लिए बेताब है। WWE सुपरस्टार समोआ जो (Samoa Joe) ने रोमन रेंस और सीना के संभावित मैच को लेकर बड़ा बयान दिया। समोआ जो ने साफ कर दिया कि जॉन सीना वापसी करेंगे लेकिन ये उनके शेड्यूल पर निर्भर रहेगा।ये भी पढ़ें:-WWE रेसलर जिंदर महल और भारतीय सुपरस्टार्स ने जिम में जमकर बहाया पसीना, शानदार तस्वीर पोस्ट कर दिए बड़े संकेतWWE सुपरस्टार समोआ जो ने दिया बडा़ बयानHelen Yee को हाल ही में WWE सुपरस्टार समोआ जो ने अपना इंटरव्यू दिया। समोआ जो ने कहा कि सीना इस समय हॉलीवुड में काफी बिजी है और वो अपना करियर बना रहे हैं। सबसे बड़ी बात जो ने कही कि सीना अभी भी रिंग में वापसी के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ये भी पढ़ें:-WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिलमुझे पता है कि जॉन सीना वापसी के लिए उत्साहित होंगे। सीना ने भी ये बात कह दी। जॉन सीना की वापसी उनके शेड्यूल पर निर्भर करेगी। हालांकि टाइम निकालना सीना के लिए मुश्किल होगा। अगर सीना को लेकर भविष्यवाणी मुझे करने के लिए आप कहेंगे तो फिर ये मैं नहीं कर सकता हूं। सीना वापसी करेंगे तो चीजें भी इधर-उधर होंगी क्योंकि उनके पास और भी बहुत काम है। ये भी पढ़ें:-WWE में छाई बहुत ज्यादा निराशा, शील्ड को लगा बड़ा झटका, खतरे में रोमन रेंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप?Go home. Stay home. And if you come back to MY ring…You’ll acknowledge me. #Smackdown https://t.co/1HLq1kacrx— Roman Reigns (@WWERomanReigns) June 19, 2021सीना और रोमन के मैच के लेकर WWE से अभी तक कोई बयान नहीं आया। Money in the Bank पीपीवी में ऐज के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप रोमन रेंस डिफेंड करेंगे। पिछले हफ्ते ऐज ने वापसी कर रोमन रेंस के ऊपर हमला किया था। फैंस की वापसी भी जल्द अब WWE में होगी। सीना वापसी करेंगे तो फिर वो रोमन रेंस को चुनौती दे सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।