ऐसा लग रहा है कि डब्लू डब्लू ई(WWE) फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के डेब्यू शो को काफी बड़ा बनाना चाहता है। इस डेब्यू शो के लिए पहले ही ब्रॉक लैसनर और कोफी किंग्सटन के बीच WWE चैंपियनशिप मैच की घोषणा की जा चुकी है।आपको बता दें, इस डेब्यू शो के लिए WWE ने एक और बड़े मैच की घोषणा की है। यह एक टैग टीम मैच होगा जहां शार्लेट फ्लेयर और रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच की जोड़ी साशा बैंक्स और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली की जोड़ी के खिलाफ मैच लड़ने उतरेगी।.@WWE's #FourHorsewomen are at it again...One week from Friday, #RAW #WomensChampion @BeckyLynchWWE will join forces with @MsCharlotteWWE against #SDLive #WomesnChampion @itsBayleyWWE & @SashaBanksWWE! pic.twitter.com/nMZ7JlMa6f— WWE (@WWE) September 25, 2019जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि इस हफ्ते यूएस नेटवर्क पर स्मैकडाउन लाइव का आखिरी एपिसोड था और इसी एपिसोड के दौरान इस मैच की नींव पड़ी। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के दौरान शार्लेट फ्लेयर और कार्मेला की जोड़ी साशा बैंक्स और बेली के जोड़ी के खिलाफ मैच लड़ने उतरी।इस मैच के दौरान बैंक्स ने कार्मेला को अपना सबमिशन मूव लगाते हुए यह मैच जीत लिया। मैच के बाद बेली और बैंक्स ने मिलकर शार्लेट को मारना शुरू किया लेकिन तभी बैकी लिंच उन्हें बचाने आ गई। बैकी ने आते ही बेली-बैंक्स पर हमला कर दिया लेकिन वो दोनों किसी तरह से वहां से भाग निकली।यह भी पढ़े: 5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में देखने को मिल सकती हैइस हमले के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान बॉस ने बैकी लिंच पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह मारने लगी। इसी सैगमेंट के साथ स्मैकडाउन लाइव का यह एपिसोड ख़त्म हुआ और जिसके बाद WWE ने सोशल मीडिया पर फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के डेब्यू शो के लिए इस मैच को ऑफिशियल कर दिया कर दिया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं