आने वाले कुछ हफ़्तों में रॉ की जगह स्मैकडाउन मेन शो बन सकता है। सभी स्मैकडाउन के फॉक्स में डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं और रॉ को प्रीमियर शो को भी उतना हाइप नहीं किया जा रहा है। लेकिन दिक्कत यह है कि डब्लू डब्लू ई(WWE) अब तक जिस शो(स्मैकडाउन) को नजरअंदाज करते आ रही थी कि वह अब अपने दर्शकों को कैसे यकीन दिला पाएगी कि अब वही शो WWE का मेन शो बनने जा रहा है।साथ ही फॉक्स डेब्यू से पहले यह स्मैकडाउन लाइव का आखिरी एपिसोड होगा इसलिए इस शो में हमें निश्चय ही कई बड़े आश्चर्य देखने को मिल सकते हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े आश्चर्यजनक चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते हमें स्मैकडाउन लाइव में देखने को मिल सकते हैं।#5 ब्रॉक लैसनर, बिग ई और ज़ेवियर वुड्स पर हमला करेंगे.@TrueKofi accepts @BrockLesnar’s challenge for #SDLive debut on #FOX! https://t.co/GpAnJgNBGA— WWE (@WWE) September 18, 2019हम लोग जानते हैं कि फॉक्स पर स्मैकडाउन के डेब्यू शो से पहले ब्रॉक लैसनर कोई भी मैच नहीं लड़ने वाले हैं।लेकिन फॉक्स पर स्मैकडाउन के डेब्यू शो में होने वाले उनके मैच के प्रति दर्शकों में उत्सुकता जगाने और उन्हें आकर्षित करने के लिए वह क्या कर सकते हैं। इसका सीधा जवाब है कि वह इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में आकर ज़ेवियर वुड्स और बिग ई पर हमला करेंगे।यह भी पढ़े: Raw के 'सीजन प्रीमियर' शो के लिए कई बड़े सैगमेंट्स की घोषणा हुईऐसा करने पर ना सिर्फ इस हफ्ते दर्शकों को बीस्ट से एक्शन देखने को मिलेगा बल्कि अगले हफ्ते होने वाले मैच के लिए काफी रोचक स्टोरीलाइन तैयार हो सकती है जहां कोफ़ी किंग्सटन मैच में बीस्ट इन्कार्नेट से अपने साथियों पर हुए हमलों का बदला लेने उतरेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं