समरस्लैम के बाद रॉ के पहले एपिसोड में साशा बैंक्स ने अपने नए लुक के साथ वापसी कर सभी फैंस को चौंका दिया। इन्होंने वापसी कर WWE की दो बड़ी सुपरस्टार बैकी लिंच और नटालिया पर अटैक कर दिया।रेसलमेनिया 35 के बाद से ही बॉस टीवी पर दिखाई नहीं दी। टीवी पर ना पर कई खबरें निकलकर सामने आई थी कि वह WWE को छोड़ने वाली है, लेकिन आज के रॉ में उन्होंने धमाकेदार वापसी कर इन सभी खबरों को गलत साबित कर दिया।WHAT THE?! @SashaBanksWWE has returned and is attacking @NatbyNatureon #RAW!!! 😱 pic.twitter.com/7OnGpypCXe— WWE (@WWE) August 13, 2019रिपोर्ट के अनुसार साशा बैंक्स को WWE ने कुछ समय की छुट्टियां दी थी ताकि वह आराम कर सके। एक रिपोर्ट में ये बात लिखी गई थी कि,"रेसलमेनिया के बाद कुछ रेसलर्स ने छुट्टियों के लिए समय मांगा था। इनमें बॉस का नाम भी था क्योंकि वह इतने समय से बहुत ज्यादा काम कर रही थी और इसी वजह से कंपनी ने उन्हें छुट्टी दे दी।"यह भी पढ़े: SummerSlam में वापसी करने वाले 11 बार के WWE चैंपियन ऐज के बारे 5 बातें जो शायद आप नहीं जानतेरॉ के एपिसोड में नटालिया रिंग में अपना प्रोमो कट कर रही थी कि साशा बैंक्स ने उन्हें इंटरफेयर कर दिया। उन्होंने रिंग में आकर नटालिया को गले लगाया लेकिन इसके कुछ समय बाद ही साशा ने नटालिया पर अटैक कर दिया। बॉस ने इस अटैक के बाद अपना नया लुक जिसमें उनके बाल ब्लू कलर के थे और हील टर्न से सभी फैंस को चौंका दिया।#TheMan just met #TheBoss.#RAW @SashaBanksWWE pic.twitter.com/mszyX8fIIN— WWE (@WWE) August 13, 2019नटालिया की बॉस रिंग में बुरी तरह धुनाई कर रही थी कि रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच नटालिया को बचाने आ गई। लेकिन साशा बैंक्स ने चेयर से बैकी पर अटैक कर WWE यूनिवर्स को यह बता दिया है कि बॉस वापस आ गई है।सभी रेसलिंग फैंस यह सोच रहे थे कि साशा बैंक्स समरस्लैम पीपीवी में वापस आएंगी लेकिन वह इस पीपीवी में नहीं आईं। रॉ के एपिसोड में बॉस ने वापसी कर सभी फैंस को चौंका दिया और इस स्टोरीलाइन को जिस प्रकार से तैयार किया जा रहा है, उसे लगता है कि आने वाले पीपीवी में बैकी और बैंक्स के बीच रॉ विमेंस टाइटल के लिए मैच हो सकता हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं