WWE के मौजूदा बड़े चैंपियन की करारी हार के बाद 119 दिन की स्ट्रीक टूटी

WWE
WWE

WWE स्मैकडाउन(SmackDown) में इस हफ्ते विमेंस डिवीजन में टैग टीम मैच देखने को मिला था। मौजूदा WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स(Sasha Banks) और बियांका ब्लेयर(Bianca Belair) का मुकाबला कार्मेला(Carmella) और बेली(Bayley) के साथ हुआ था। WWE के इस ब्लू ब्रांड में ये मैच काफी शानदार हुआ था। साशा बैंक्स को यहां काफी निराशा हाथ लगी।

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने अपने दुश्मन को लगभग 20 फुट की ऊंचाई से फेंका, फेमस सुपरस्टार ने की चौंकाने वाली वापसी

WWE SmackDown में हुआ शानदार मैच लेकिन मौजूदा चैंपियन को मिली करारी हार

दरअसल WWE SmackDown में हुआ ये मैच काफी शानदार रहा। मैच के अंत में कार्मेला ने साशा बैंक्स को पिन कर के जीत हासिल की। 119 दिन बाद साशा बैंक्स की पिनफॉल और सबमिशन के जरिए हार हुई है। उनकी ये स्ट्रीक अब टूट गई है। 9 मैचों के रन में देखा जाए तो उन्होंने सिंगल मैच में असुका, बेली औऱ कार्मेला को हराया। उनकी सबसे बड़ी जीत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी। Hell in a Cell में उन्होंने बेली को हराकर टाइटल अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें:- WWE को साल के आखिरी दिन मिला नया चैंपियन, रोमन रेंस ने रचा इतिहास, फेमस सुपरस्टार की पट्टियों के साथ फोटो आई सामने

इस हफ्ते SmackDown में ये मैच काफी जोरदार रहा। साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर ने शुरूआत में काफी अटैक बेली और कार्मेला के ऊपर किया था।लेकिन बाद में कार्मेला ने शानदार परफॉर्म किया। एक वक्त लगा था कि ये टीम हार जाएगी लेकिन कार्मेला ने आकर बेली को बचाया। और अंत में फायदा उठाकर अपना फिनिशिंग मूव साशा बैंक्स के ऊपर लगाया। कार्मेला और बेली की ये बड़ी जीत है। और वहीं चैंपियन के रूप में साशा बैंक्स को तगड़ा झटका लगा है। उनकी ये स्ट्रीक टूट गई है।

इस मैच में साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर की हार होगी ये किसी ने सोचा नहीं था लेकिन ये काफी चौंकाने वाला फैसला WWE द्वारा लिया गया था। क्योंकि यहां से चैंपियन के रूप में साशा बैंक्स कमजोर साबित हो सकती है। वहीं कार्मेला का यहां से जरूर मनोबल ऊंचा हुआ होगा। हील के रूप में इस समय वो जबरदस्त काम कर रही हैं। आने वाले समय में जरूर वो चैंपियन बनते हुईं नजर आ सकती हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में विमेंस डिवीजन ने काफी शानदार काम किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।