भारत के फेमस WWE रेसलर ने अंडरटेकर के 'भाई' को लेकर दिया दिल छू देने वाला बयान

अंडरटेकर और केन
अंडरटेकर और केन

WWE में भारत का परचम लहराने वाले सौरभ गुर्जर (Saurav Gurjar) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) की टैग टीम का नाम इंडस शेर हैं। हाल ही में सौरभ ने WWE नाउ इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया। सौरभ ने बताया कि WWE दिग्गज केन (Kane) से वो प्रेरित है। उन्होंने इस बारे में अपना बयान दिया। फैंस को पता है कि WWE में केन का कितना बड़ा नाम हैं।

Ad

ये भी पढ़ें:- 33 साल के फेमस सुपरस्टार की निकली भड़ास, कहा- अंडरटेकर को जेल जाना चाहिए

WWE दिग्गज को लेकर सौरभ गुर्जर ने कही बड़ी बात

WWE Superstar Spectacle का आयोजन 26 जनवरी को होने वाला है। WWE इंडिया के खास इवेंट में कई सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैंं।WWE मेन रोस्टर के भी कई सुपरस्टार्स इसमें नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के ऊपर हए खतरनाक अटैक से WWE को हुआ जबरदस्त फायदा, Royal Rumble से पहले मिली बड़ी राहत

इंडस शेर के सौरभ ने इस इवेंट के चलते हाल ही में इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा,

मार्शल ऑर्ट्स के जरिए मैंने कई मूव्स हाल ही में सीखे हैं। ये चीजें UFC में की जाती हैं लेकिन इन मूव्स की वजह से मुझे काफी मदद मिलेगी। मैं अपने आप को बदकिस्मत मानता हूं क्योंकि अभी तक केन से मेरी मुलाकात नहीं हुई। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। मैेंने उनके कई मैच देखे हैं। मेरे फेवरेट रेसलर वो हैं और उनसे काफी कुछ मैं सीखता हूं। साइडवॉक स्लैम का प्रयोग में करता हूं। बचपन से मैं केन को देख रहा हूं। साइडवॉक स्लैम में इसलिए मेरा हमेशा से फेवरेट रहा है।केन से मिलना मेरा हमेशा सपना रहा हूं। जब मैं उनसे मिलूंगा तो पुरानी यादें जरूर शेयर करूंगा।
Ad

WWE के इस खास इवेंट का हिस्सा सौरभ भी होंगे। इसके लिए वो पूरी तैयारी कर चुके हैं। केन का नाम WWE में बहुत बड़ा रहा है। अब वो कभी-कभी रिंग में नजर आते हैं। लेकिन अंडरटेकर के साथ मिलकर उन्होंने कई यादगार फाइट्स उन्होंने दी है। केन का गिमिक हमेशा फैंस को पसंद आता है। कई दशकों से वो यहां पर काम कर रहे हैं। WWE में सबसे ज्यादा फाइट्स लड़ने का रिकॉर्ड भी उनके पास है।

सौरभ के अलावा कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो केन के फैन हैं। केन ने WWE में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है। दिग्गजों की लिस्ट में सबसे ऊपर उन्हें रखा जाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications