इस हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी ने द वाइकिंग रेडर्स को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और दोनों ने इस मैच को जीतते हुए इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। बडी मर्फी ने जहां मेन रोस्टर में अपनी पहली चैंपियनशिप जीती है, तो दूसरी तरफ सैथ रॉलिंस छठी बार रॉ टैग टीम चैंपियन बने हैं। रॉलिंस अब सबसे ज्यादा बार रॉ टैग टीम चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार बन गए हैं।We have NEW #RAW #TagTeamChampions, and their names are @WWERollins & @WWE_Murphy! pic.twitter.com/009O2qWNAO— WWE (@WWE) January 21, 2020रॉ की शुरुआत सैथ रॉलिंस ने बडी मर्फी को अपनी टीम में शामिल करके की और कहा कि यह तो आप हमारे साथ हैं या खिलाफ। इसके बाद केविन ओवेंस और समोआ जो ने आकर उन्हें रोका, इसके साथ ही वाइकिंग रेडर्स ने भी इन दोनों का साथ दिया। यह चारों रॉलिंस और टीम के ऊपर भारी पड़े।इसके बाद ही रॉलिंस ने टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया, जिसे बाद में ऑफिशियल किया गया। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। रिंग के बाहर AoP और जो-ओवेंस के बीच भी झड़प हो गई। हालांकि दोनों ही टीमों ने मैच जीतने के कई मौके बनाए।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 20 जनवरी 2020हालांकि अंत में रेफरी के ध्यान नहीं होने का फायदा रॉलिंस ने उठाया और एरिक को स्टॉम्प दे दिया। रिंग के अंदर मर्फी ने पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। इसी के साथ बडी मर्फी और सैथ रॉलिंस नए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया।आपका बता दें कि रॉलिंस छठी बार रॉ टैग टीम चैंपियन बने हैं। रॉ में वो सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनना का रिकॉर्ड अपने नाम बना चुके हैं।Most reigns as #Raw Tag Team Champion: @WWERollins, 6Most #Raw Tag Team Championship Partners: @WWERollins, 5 https://t.co/6XrzaEDJcy— WWE Stats & Info (@WWEStats) January 21, 2020