रोमन रेंस के जाने के बाद शील्ड भाई सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के बीच जंग शुरु हो चुकी है। रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को जीतने के बाद सैथ रॉलिंस पर एम्ब्रोज ने घातक हमला कर दिया था। सैथ रॉलिंस अपने सवालों का जवाब मांगते रहे लेकिन एम्ब्रोड ने चुप्पी साधी रही, हालांकि अब रॉलिंस एम्ब्रोज को पिटने की बाद कर चुके है। पिछले हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस ने अकेले रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने के लिए कदम आगे बढ़ाया लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद एम्ब्रोज आए और रॉलिंस को डर्टी डीड्स मार दिया। आपको बता दें कि बार बार एम्ब्रोज अपना गुस्सा रॉलिंस पर लाइव इवेंट्स के दौरान निकालते रहते थे। इस बार फैंस को रॉलिंस बनाम एम्ब्रोज का मैच देखने को मिला। रॉ का लाइव इवेंट इस बार बोलोगना में हुआ, इस लाइव इवेंट में रेड ब्रांड के सभी सुपरस्टार्स मौजूद थे। लाइव इवेंट के दौरान सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। सबसे पहले सैथ रॉलिंस ने एंट्री की जिसके बाद विलन डीम एम्ब्रोज आए।Seth's entrance at #WWEBologna Video from chiaretta_boop on Instagram #SethRollins pic.twitter.com/M55LVCmulg— Seth Rollins Fans (@SethRollinsFans) November 10, 2018मुकाबला काफी शानदार हुआ रिंग से लेकर रिंग के बाहर दोनों अपना गुस्सा निकाल रहे थे। कई बार दोनों सुपरस्टार्स ने पिन किया लेकिन किक आउट होते रहे। सैथ रॉलिंस अपना फिनिशिंग मूव कर्ब स्टॉप डीन को मारने वाले थे कि एम्ब्रोज वहां से हट गए और रॉलिंस को लो ब्लो मारकर सारी हदें पार कर दी। रेफरी ने तुरंत मैच को डिस्क्वालिफाई कर दिया और सैथ ने अपने टाइटल को रिटेन किया। सैथ रॉलिंस का मैच के बाद बुरा हाल था, सैथ रॉलिंस जैसे तैसे अपने पैरों पर खड़े हुए लेकिन एम्ब्रोज ने उन्हें डर्टी डीड्स मार दिया और वो वहां से चले गए। फैंस एम्ब्रोज के नाम का चैंट्स कर रहे थे लेकिन थोड़ी देर बाद रॉलिंस भी उठे और वहां से चले गए। हालांकि रॉलिंस को अच्छा सपोर्ट मिला। अब देखना होगा कि रॉ में कैसे रॉलिंस अब एम्ब्रोज को जवाब देते हैं। WWE की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें